साल 2019 की कौन सी कंपनी है, भारत की टॉप 10 Air Conditioner Brand, जानिए

10 Air Conditioner Brand: बढ़ रहे गर्मी को देखते हुए ज्यादातर लोग अपने घरो में एयर कंडीशनर लगाने की सोचते है। गर्मियों के दिनों में यह एक बेहतर विकल्प साबित होता है। लेकिन एक बेहतर AC को चुनना काफी मुश्किल होता है। आजकल बाजार में काफी तरह के ब्रांड मौजूद है। हर ब्रांड अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अलग-अलग रेट में ac मुहैया करा रहे है। ऐसे में यूजर्स चाहकर भी अपनी जरूरत के मुताबिक AC का चुनाव नहीं कर पाते। तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही ब्रांड के बारे में बताने जा रहे है, जो आपके बजट श्रेणी में आते हैं।

भारत की टॉप 10 Air Conditioner Brand 2019 में

माइक्रोमैक्स 1.5 टन स्प्लिट AC

भारतीय बाजार में माइक्रोमैक्स कंपनी का यह 1.5 टन स्प्लिट एसी पहले नंबर पर है। दूसरी कंपनियों के मुकाबले माइक्रोमैक्स कंपनी एयर कंडीशनर बाजार में बिल्कुल नई है। इसका मॉडल ACS18ED5AS02WHI 1.5 टन एसी 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है। साथ ही यह ac 4वे स्विंग फीचर से लैस है. आसान भाषा में समझे तो इस फीचर की मदद से आपके कमरों के सभी हिस्सों में ठंडक पहुँच जाएगी. इसके साथ ही एक डिस्प्ले बोर्ड भी दिया गया है. इस बोर्ड की मदद से आप अपने मन मुताबिक टेम्परेचर और दूसरी जानकारियों को प्राप्त कर सकते है.शुरुआती कीमत की बात की जाए तो यह ACआपको करीब 21,499 रुपये से मिल जाएगी.

Haier 1.5 Ton Split AC

  • 5 स्टार रेटिंग के साथ यह ac आपके बजट के लिए अच्छा है.
  • बिजली के बिल को कम करता है।
  • यह एंटी-बैक्टीरिया और डस्ट फिल्टर के साथ आता है।
  • यह ऑटो-रिस्टार्ट,स्लीप मोड और फास्ट कूलिंग फीचर के साथ उपलब्ध है।
  • 1 साल की वारंटी दी जाती है.
  • वहीं कोम्प्रेस्सेर की वारंटी 4 साल की है.
  • इसकी कीमत करीब 24,999 रुपये है.

सैमसंग 1.5 Ton Split AC

सैमसंग का ac मिडिल क्लास वाले लोगों के लिए एक बेहतर चॉइस हो सकता है. यह ac पूरी तरह से germs फ्री है। यह 3 केयर फिल्टर तकनीक से लैस है, जो कि वायरस को आपसे दूर रखता है। सैमसंग के काफी ac में स्टेबलाइजर दिया जाता है. जोकि अधिक अत्यधिक वोल्टेज उतार चढ़ाव को रोकता है। बता दे की कम्पनी इस मॉडल पर पुरे 1 साल की वारंटी देती है, जबकि इसके कम्प्रेस्सेर पर पूरे 5 साल की गारंटी देती है।

LG L-क्रेसेंट टर्मिनेटर विंडो AC

एक ज़माने में LG भी किसी कंपनी से कम नही थी। इसके सारे प्रोडक्ट एक से बढ़कर एक आते रहे है। LG भी इस मामले में एक जाना-माना और विश्वसनीय ब्रांड है। AC बाजार पर काफी अच्छी पकड़ है.

  • LG के AC में मॉस्किटो अवे नाम की टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है.
  • इसकी मदद से पुरे रूम को डस्ट और मच्छर की समस्या से फ्री हो सकते है.
  • साउंड प्रूफ
  • काफी पावरफुल होता है.
  • कीमत 25000

गोदरेज (Godrej)

  • इस कंपनी की AC सबसे दमदार मानी जाती है.
  • रेंज 21 हजार से होकर 50 हजार तक जाती है।

पैनासॉनिक (Panasonic)

  • भले ही मोबाइल की दुनिया में लोगो को नहीं लुभा पाई, लेकिन AC के मामले में इस कंपनी ने लोगों का दिल जीता है.
  • पैनासॉनिक के एसी की रेंज 28 हजार से शुरू होकर 4000 रुपये तक जाती है।

कैरियर (Carrier)

  • साउंड प्रूफ
  • इस कंपनी के एसी की रेंज 23 हजार से शुरू होकर 50 हजार रुपये तक जाती है।
  • 1 साल की वारंटी दी जाती है.

लॉयड (lloyd)

  • यह कंपनी HAVELS के साथ हिसेदारी में AC को डिज़ाइन करती है.
  • बता दे कि महेश बाबू इसके विज्ञापन करते है.
  • इसकी रेंज 21 हजार से शुरू होकर 36 हजार तक जाती है।

वॉल्टास  AC


  • ये 1.5 टन की क्षमता का है
  •  इसकी कूलिंग कैपिसिटी 4950 W 
  • पैनल डस्ट फिल्टर के साथ दिया गया है
  • इसकी कीमत केवल 28,995 रूपए है

हिताची

  • इसकी कूलिंग क्षमता 3500 W है
  • इसकी पावर एफिशियेंसी के लिए इसे EER रेटिंग भी प्राप्त है
  • LCD वायरलेस रिमोट कंट्रोलर दिया गया है.
  •  ये 27,100 रूपए की कीमत के साथ बाजार में उपलव्ध है.

ये थीं भारत की टॉप 10 Air Conditioner Brand ऐसे ही टॉप टेक् न्यूज़ के लिए पढ़ते रहें Techhundred अब हिंदी में भी।

Rohit Singh

Share
Published by
Rohit Singh

Recent Posts

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

5 years ago

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…

5 years ago

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…

5 years ago

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों

5 years ago

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स !

Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स

5 years ago