Record Voice Calls in Any Smartphone: भारत में सबसे ज्यादा जनसंख्या है। करीब 125 करोड़ जनसंख्या वाले देश भारत में हर एक इंसान के पास मोबाइल है। वहीं 30 करोड़ के पास स्मार्टफोन है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन को चलता फिरता कंप्यूटर भी माना जाता है। इस पर लगभग वे सब काम हो सकते हैं जिनके लिए हमें पहले भारी भरकम फोन की जरूरत होती थी। टेक की दुनिया में स्मार्ट फ़ोन आ जाने से लोगो का काम बहुत ही आसान हो गया है। साथ ही यह सॉफ्ट टार्गेट भी हैं। लेकिन क्या आप जानते है एंड्राइड फोन पर कॉल को रिकॉर्ड करना बहुत आसान है, लेकिन जब बात iPhone की आती है तो यह आसान सा दिखने वाला काम थोड़ी टेढ़ी हो जाती है। लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में इसी से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे है….
एंड्राइड फ़ोन में हर कोई यह बड़े ही आसानी से कर सकता है। लेकिन जब बात iPhone पर कॉल रिकॉर्ड की आती है तो हर कोई एक बार सोच में डूब जाता है। बता दे की iPhone पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए हमारे पास कई थर्ड पार्टी एप्स हैं जो यह सुविधा प्रदान करती हैं। इन्ही में से एक Google Voice नाम का एप शामिल है।
Google Voice : इस डिवाइस की मदद से आप iphone में बड़े ही आसानी से किसी भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते है। लेकिन इससे ऑउट गोइंग कॉल को रिकॉर्ड नहीं किया जा सकता। तो चलिए जानते है कैसे इसको अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे…
इसे भी पढ़ें: जानिए सैमसंग Galaxy Note 10 vs Galaxy S10+ कौन सा मोबाइल फोन है आपके लिए ज्यादा बेहतर !
MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे
जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज…
whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए…
Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों
Mobile Usage: मोबाइल की लत छुड़ाने के लिए Google ने लॉन्च किए ये ऐप्स