साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग अपने दमदार स्मार्टफोन की वजह से दुनिया भर में अलग पहचान बनाने में कामयाब हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी कंपनी ने जबरदस्त फोन लॉन्च करके बाजार में धूम मचा दी है।हालांकि इस फोन को लेकर काफी पहले से चर्चा हो रही थी। आखिकार सैमसंग ने इस फेस्टिवल सीजन अपने ग्राहकों के लिए Galaxy Fold मोबाइल लॉन्च कर दिया है। तो चलिए जानते है इस फोन में क्या खास मिलेगा।
स्पेसिफिकेशन्स
- इस फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गयी है ।
- इस फोन को आप बड़े ही आसानी से टेबलेट में भी बदल सकते है।
- टेबलेट में बदलने के बाद इसकी स्क्रीन साइज़ 4.6-इंच की हो जाएगी।
- सैमसंग ने इस फोन में कुल 6 कैमरे दिए है।
- फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
- तो वहीं दूसरा कैमरा 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, आईएसओ सपोर्ट करता है।
- इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
- कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन को वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है।
- इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है।
- वहीं आरजीबी सेंसर है जो डेफ्थ सेंसिंग के लिए है और यह एफ/1.9 अपर्चर वाला है।
कीमत
बता दें कंपनी ने इस foldable फोन को 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है।शुरूआती दौर में इस फोन की कीमत करीब 1,64,999 रुपए के आस-पास बताई जा रही है। हालांकि फोन के लॉन्च से पहले ही इसकी प्री बुकिंग शुरू कर दी गई थी। साथ ही इंडियन मार्केट में 20 अक्टूबर के बाद डिवाइस डिलिवर होने शुरू हो जाएंगे।
प्रोसेसर
जानकारी के मुताबी यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। इस फोन में 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट दिया गया है। इस फोन की खासियत यह है की आप एक साथ कई मल्टी टास्किंग काम कर सकते है। इसके साथ ही सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में दो अलग-अलग बैटरी दी गई है। इन दोनो बैटरियों की कपैसिटी मिलाकर 4,380एमएएच होती है।