चीनी मोबाइल कंपनी विवो अपने दमदार कैमरा के लिए मशहूर है। बहुत ही कम समय के भीतर बाज़ार में धामल मचाने वाली विवो अपने स्मार्ट फोन को लेकर सुर्खियो में छाया हुआ है। बता दे कि इस फेस्टिवल सीजन अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए विवो ने U-सीरीज का पहला डिवाइस Vivo U10 भारत में लॉन्च कर दिया है। दमदार फीचर्स के साथ आने वाले इस डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर दिया गया है। कंपनी की माने तो यह मोबाइल अबतक का बेस्ट मोबाइल हो सकता है। साथ ही यह फोन बजट सेगमेंट में फिट बैठ रहा है। तो चलिए जान लेते है इसके फोन में क्या खास होगा।
Vivo U10
जानकारी के मुताबिक इस स्मार्टफोन में एक खास गेमिंग मोड भी मिलेगा जिसमें कई फीचर्स गेमर्स को ध्यान में रखते हुए शामिल किए गए हैं। शुरूआती दौर में इस फोन को ऑनलाइन माध्यम से ही अपना बना सकते है। वहीं बता दे कि इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स लॉन्च हुए हैं। पहला वेरिएंट्स 3GB रैम 32GB स्टोरेज होगा। तो दूसरा वेरिएंट्स 3GB रैम के साथ 64GB मेमोरी के साथ उतारा गया है। जबकि तीसरे में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी जाएगी।
स्पेसिफिकेशन
- इस स्मार्टफोन में 6.35 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है।
- स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 89% दिया गया है।
- यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 पर काम करता है।
- 4 जीबी तक रैम और 64 जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
- बैकअप को दमदार रूप देने के लिए इस फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।
- फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।
ट्रिपल कैमरा सेटअप
- इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी के लिहाज से इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- विडियो कालिंग और सेल्फी को बेहतर बनाने के लिए इसमें AI फेस ब्यूटी के का विकल्प दिया गया है।
- फेस अनलॉक जैसे कई फीचर मौजूद है।
- डिवाइस में सिस्टमवाइड डार्क मोड दिया गया है, जो इसकी बैटरी की बचत करेगा।
कीमत
इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 8,990 रुपये है। 3GB रैम 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये है। दूसरे वेरिएंट में 3GB रैम के साथ 64GB मेमोरी दी गई है। इसकी कीमत 9999 रुपये है। तीसरे वेरिएंट में 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज दी जाएगी और इसकी कीमत 10,999 रुपये है।