गेमिंग की दुनिया में लेनेवो ब्रांड अभी तक का बेस्ट ब्रांड माना जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है, हाल में ही ASUS ने भारत में अपने हाईएंड गेमिंग स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो ROG Phone II लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है की यह फोन गेम लवर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। यह फोन इंडिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है जो क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस पर आधारित है । फीचर के मामले में यह फोन अभी तक का बेस्ट फोन माना जा रहा है। तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ खास फीचर के बारे में।
स्पेसिफिकेशन्स
- ASUS ROG Phone II क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट से लैस है।
- जिसकी मदद से यह फोन सबसे पावरफुल बन जाता है।
- यह चिपसेट 4 कोरयो गोल्ड कोर और 4 कोरयो सिल्वर कोर से मिलकर बना है।
- जिसके कारन इस फोन के प्रोसेसर की स्पीड 15 प्रतिशत तक अधिक बूस्ट हो जाता है।
- 675मेगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर काम करते वाला एड्रेनो 640 जीपीयू लगाया गया है।
- फोन में 6.6 इंच की बड़ी फुल एचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गई है।
- 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन दिया गया है।
- फोन में रियर कैमरा भी दिया गया है।
- डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स586 सेंसर दिया गया है।
- जबकि फोन में 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- बैटरी के लिहाज से यह फोन ओप्पो जैसे बर्नड को टक्कर दे रहा है।
- बैकअप को दमदार और पॉवर फुल बनाने के लिए इसमें 6,000एमएएच की दी गई है।
- फोन की बैटरी 30वॉट ROG HyperCharge सपोर्ट दिया गया है।
- फोन की बैटरी को फ़ास्ट चार्जिंग करने के लिए इसमें क्विक चार्ज 4.0 तकनीक का इस्तमाल किया गया है।
- ASUS अपने लेटेस्ट ROG Phone II के 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतार सकती है।
- 12 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 30वॉट का चार्जर बॉक्स में मिलेगा।
- जबकि 8 जीबी रैम वेरिएंट के साथ जहां 18वॉट चार्जर बॉक्स दिया गया है।
कीमत
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 37,999 रुपये में लॉन्च किया है तथा ROG Phone II के 12 जीबी रैम वाले वेरिएंट को 59,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा है। ये दोनों मॉडल आने वाले 30 सितम्बर से ऑनलाइन मिलना शुरू होआ जाएगा. वहीं 12 जीबी रैम वेरिएंट के लिए अभी कोई तारीख घोषित नहीं हुई है।