Samsung Galaxy A70s अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग कंपनी लगातार सुर्खियो में बना हुआ है। जैसा की हम सब जानते है सैमसंग मोबाइल ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमा चूका है। शायद यही वजह है की सैमसंग के मोबाइल भारतीय बाजार में खूब धमाल मचा रहा है। हाल में ही सैमसंग ने Galaxy A70s को लॉन्च करके बाकी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। तो आज हम आपको सैमसंग के Galaxy A70s से जुड़ी कुछ फीचर के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर।
Samsung Galaxy A70s
अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। खबर मिल रही है की सैमसंग जल्द ही Galaxy A70s को बाजार में उतारने जा रही है। यह बात हम नहीं बल्कि सैमसंग की ऑफिसियल साईट पर देखा गया है। आपको बता दे कि टेना लिस्टिंग वेबसाइट ने इस फोन से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की है। वेबसाइट ने Galaxy A70s के फ्रंट और बैक पैनल के साथ ही साईड पैनल्स की फोटो शेयर की है। मतलब साफ़ है की सैमसंग एक बार फिर से ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नए मॉडल के साथ आ रही है।
ऐसी होगी लुक
अगर हम इस फोन के लुक की बात करे तो यह देखने में बेहद ही शानदार है। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन की नॉच की शेप ‘यू’ होगा या ‘वी’ यह अभी फोटो में साफ नहीं हो पाया है। वहीं फोन का बैक पैनल पर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A50s स्मार्टफोन जैसी ही है। फोन को कंपनी प्रिज़म कट डिजाईन पर बना रही है। शुरूआती दौर में यह फोन ब्लैक या ब्लू कलर में उलव्ध होगा।
स्पेसिफिकेशन्स
- यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा।
- कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है।
- फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।
- जबकि फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिए गए है।
- बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया, मतलब साफ़ है की क्प्मय इस फोन में किसी प्रकार की सेंसर न देने जा रही है।
- हालांकि इस फोन की कीमत 32,990 रुपये हो सकती है।
- Galaxy A70s को 6.7-इंच डिसप्ले दिया जा सकता है।
- फोन को दमदार बेक उप देने के लिए इसमें 4400एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
- हालांकि सैमसंग का यह पहला ऐसा फोन है जिसमे 64 MP के रियर कैमरा दिया जा रहा है।