Home टॉप गैजेट्स 48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च Nokia का यह दमदार...

48MP कैमरे के साथ भारत में हुआ लॉन्च Nokia का यह दमदार फोन, कीमत जानकर दंग रह जायेंगे !

स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया किसी नाम के मोहताज नहीं है, नोकिया दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसने एंड्राइड फोन को लॉन्च करके तहलका मचा दिया था। हालांकि नोकिया के एंड्राइड फोन कुछ खास कमाल कर नहीं पाया। लेकिन आज भी नोकिया का बाजार में सिक्का खूब बोलता है। यही कारण है की एक बार फिर से नोकिया मार्किट में धमाल मचाने को तैयार है। मिली जानकारी के अनुसार यह कंपनी ग्राहकों के लिए Nokia 7.2 को ऑफिशियल तौर पर इंडिया में लॉन्च करने के तयारी में है। तो चलिए जानते है इसके कुछ फीचर……..

नोकिया का धमाका ओपनिंग

nokia 7 2 launching soon in india feature specification triple rear camera teaser video revealed

जैसा की हम सब जानते है हाल में ही IFA 2019 में Nokia 7.2 के अगले वेरिएंट Nokia 7.2 को पेश किया था। वहीं अब इस फेस्टिवल सीजन में नोकिया धूम मचाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक Nokia 7.2 को भारतीय बाजार में उतारने जा रही है। इसके साथ ही यह फोन दुनिया का ऐसा फोन बन गया है जिसमे 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। हालांकि इसके दो वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। जिसमें 4GB रैम + 64GB वेरिएंट की कीमत Rs 18,599 और 6GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs 19,599 है। 

स्पेसिफिकेशन्स

Image result for 48 MP कैमरा के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia 7.2
  • नोकिया 7.2 में 6.3-इंच का फुल-एचडी+ डिसप्ले दिया गया है।
  • यह फोन एचडीआर10 सपोर्ट करता है।
  • स्क्रीन को बेहतर लुक देने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
  • ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोन में 4 जीबी/ 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
  • एक्सटर्नल स्टोरेज के लिए इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
  • फोन के बेक साइड में तीन रियर कैमरे दिए हैं।
  • नोकिया 7.2 में एफ/ 1.79 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा।
  • हालांकि इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर भी मौजूद है।
  • सेल्फी वाले को ध्यान में रखते हुए इस फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • फोन में पॉवर बेक का एक अच्छा विकल्प मिल जाएगा।
  • इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • wifi को बेहतर रूप देने के लिए इसमें वाई-फाई 802.11एसी का सपोर्ट दिया गया है।
  • फ़ोन पूरी तरह से 4जी एलटीई सपोर्ट करता है।

कीमत 

Image result for 48 MP कैमरा के साथ इंडिया में लॉन्च हुआ Nokia 7.2
  • Nokia 7.2 को कंपनी ने Charcoal और Cyan Green कलर ऑप्शन में पेश किया है।
  • फिलहाल इस फ़ोन को ओंलने माध्यम से ही अपना बना सकते है।
  • इस फोन के 4GB/64GB वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपए।
  • जबकि 6GB/64GB वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपए है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों