Samsung Galaxy A50s और Galaxy A30s साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने मोबाइल ब्रांड के लिए मशहूर है। आए दिन कंपनी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्ट मोबाइल उतार रही है। हाल ही के दिनों में कंपनी ने E सीरीज को उतार कर बाजारमें धूम मचाया था, वहीं अब खबर मिल रही है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद टेक की दुनिया में मानो हडकंप मच गया है। माना जा रहा है कि फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन ला रही है। ये फोन कैमरे, डिज़ाइन और कई अन्य फीचर के मामले में बेहतर हैं। इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। फोन में खास फीचर्स के तौर 4,000 एमएएच की बैटरी और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। तो चलिए जानते है और क्या खास है..
सैमसंग का धमाकेदार एंट्री
मिली जानकारी के मुताबिक ए सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A50s और Samsung Galaxy 30s को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह मोबाइल अबतक का सबसे बेस्ट मोबाइल है। डिज़ाइन और कई अन्य फीचर के मामले में बेहतर हैं। गैलेक्सी ए30 को फुल-एचडी+ डिस्प्ले के उतारा गया है।
Samsung Galaxy A50s स्पेसिफिकेशन
- गैलेक्सी ए50एस एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है।
- फोन में 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) इनफिनिटी यू सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
- ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन में 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दिया गया है।
- 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते है।
- तीन कैमरा सेटअप के साथ यह मोबाइल उपलव्ध है।
- फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।
- अपर्चर एफ/ 2.0 है।
- 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी को ध्यम में रखते हुए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- गैलेक्सी ए50एस में नाइट मोड दिया गया है।
- एनएफसी व इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
- नाइट मोड की वजह से यह सैमसंग का पहला स्मार्ट फ़ोन है।
- बैकअप को दमदार बनाने के लिए इस मोबाइल में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गयी है।
- यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
- Samsung Galaxy A50s की शुरुआती कीमत 22,999 रुपये।
Samsung Galaxy A30s स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी ए30एस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।
- इस फ़ोन में 6.4 इंच का एचडी+ (720×1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है।
- फ़ोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है।
- इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है।
- 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।
- Samsung Galaxy A30s में ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है।
- 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेेंसर दिया गया है।
- इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
- मोबाइल में 4000mAh की बैटरी दी गई है।
- फ़ोन की शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है।