मोबाइल टेक्नोलॉजी की दुनिया में एलजी कंपनी ग्राहकों के बीच एक अलग छवि बनाई हुई है। शायद यही वजह है की एलजी अपने स्मार्ट फ़ोन को लेकर ज्यादा सक्रिय है। बताया जा रहा है कि ओप्पो, विवो को देखते हुए एलजी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Q -70 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और होल पंच डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। उम्मीद जताया जा रहा है की यह फ़ोन लोगो को बेहद पसंद आने वाला है। तो चलिए जानते है क्या कुछ खास है इस फ़ोन में …
LG Q70 लुक
अपने लुक के लिए मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी एक बार फिर भारतीय बाज़ार में धूम मचाने को तैयार है। जानकारी के मुताबिक Q -70 को मार्किट में लॉन्च कर दिया है। यह फ़ोन पंच-होल डिसप्ले पर आधारित है। फोन के दोनों साईड किनारें जहां बेजल लेस है वहीं नीचे व उपर की ओर थोड़ा चौड़ा बॉडी पार्ट दिया गया है। फ्रंट स्क्रीन के उपर एक छोटा सा होल दिया गया है, इसी होल में फोन का सेल्फी कैमरा लगा हुआ है। LG Q70 की बैक लुककाफी बेहतर है। साथ ही इस मोबाइल में ट्रिपल कैमरे का आप्शन दिया गया है। इसके साथ ही फ़ोन के बैक में फिंगर प्रिंट का आप्शन दिया गया है। बैक पैनल पर नीचे की ओर LG का लोगो लगा हुआ है। बाएं पैनल पर जहां वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है, जबकी दाईं ओर गूगल असिस्टेंट बटन दिया गया है।
LG Q70 स्पेसिफिकेशन्स
- यह एक ड्यूल सिम सेटअप के साथ आता है।
- फ़ोन पूरी तरह से ऐंड्रॉयड पाई पर काम करता है।
- फोन में 6.4 इंच नॉच लेस फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिल जाएगा।
- जबकि फोन का आस्पेक्ट रेशियो 18:5:9 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है।
- वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 612 जीपीयू दिया गया है।
- फोन में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
- अगर बात करे इस फ़ोन के कैमरे की तो इस फ़ोन में फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।
- फोन में 32MP + 13MP + 5MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। वहीं सेल्फी लेने के लिए इसमें 16MP कैमरा दिया गया है।
सिक्यूरिटी के लिहाग से यह मोबाइल बाकी मोबाइल से अलग है। इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। चार्जिंग के लिए इस फ़ोन में क्यूसी 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। मोबाइल को दमदार बैकअप देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गयी है।