OnePlus TV Launch: टेक जगत में OnePlus का सिक्का खूब चलता है। बहुत ही कम समय में इस कंपनी में भारतीय बाजार में अपना पैर जमा लिया। भले ही इस कंपनी ने बाजार में कुछ ही स्मार्टफोन उतारे हैं लेकिन उन चुनिंदा डिवाईस के साथ ही खुद को सफल साबित किया है। इस कंपनी द्वारा उतारे गए सभी स्मार्टफोन को लोगो ने खूब पसंद किया।जिसकी वजह से स्मार्टफोन की दुनिया में ONEPLUS का नाम खूब चलने लगा। खबरे मिल रही है की ONEPLUS अब मोबाइल के साथ-साथ टीवी जगत में भी हाथ आजमाने जा रही है। तो चलिए जानते है क्या है पूरा मामला।
OnePlus की नज़र स्मार्ट टीवी बाजार पर .. (OnePlus TV Launch)
सभी हिट मोबाइल देने के बाद ONEPLUS अब टीवी बाजार में दस्तक देने जा रही है। जानकरी के मुताबिक कंपनी इस टीवी को आने वाले दिनों में उतार सकती है। हालांकि बाजार में इस ब्रांड का पहला स्मार्ट टीवी होगा। यह सभी जानकारी एमएसपी वेबसाइट ने शेयर की है। बता दे की पिछले साल ही इस टीवी को लेकर कुछ जानकारी दी गई थी। टेक वर्ल्ड के जानकरो की मने तो यह टीवी पूरी तरह से OLED स्क्रीन से लेस होगा। टीवी की दुनिया में वनप्लस का मुकाबला Mi, सैमसंग, एलजी और सोनी जैसे ब्केरांड के साथ होगा।
OnePlus TV Launch: फीचर्स
- यह टीवी Oxygen OS या Oxygen OS के फॉर्क्ड वर्जन पर चलेगा।
- साथ ही एंड्राइड version पर आधारित होगा.
- HD स्ट्रीमिंग और 4K वीडियो को सपॉर्ट करेगा।
- आसा है की कंपनी इस टीवी को डॉल्बी एटम्स, HDR10 जैसे सर्टिफिकेशंस के साथ लॉन्च कर सकती है।
- कीमत करीब 50,000 रुपए से कम हो सकती है।
मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इस स्मार्ट टीवी को फिलहाल कुछ ही देशों में लॉन्च कर सकती है। जिसमे भारत,चीन,अमेरिका शामिल है। कयास लगाया जा रहा है कि यह टीवी 43-इंच, 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच डिसप्ले साईज़ के साथ आएगी। साथ ही स्मार्ट टीवी ब्लूटूथ 5.0 से लैस होंगे। साथ ही इसको TPV Display पैनल के आधार पर जारी किया जा सकता है। तो वहीं कुछ मॉडल OLED पैनल पर आधारित होगा। उम्मीद की जा रही है की जिस तरह लोगों ने स्मार्ट मोबाइल को पसंद किया है, वैसे ही इस टीवी को भी लोग खूब पसंद करेंगे।