हाल में ही जारी एक रिपोर्ट की मानें तो मोबाइल फोन की स्वच्छता को लेकर एक सर्वे किया था। इस दौरान अलग-अलग कंपनी के फोन को टेस्ट किया गया था। जिसमे से ज्यादातर स्मार्ट फोन ऐसे थे जो पब्लिक टॉयलेट से भी 18 गुणा ज्यादा गंदे थे। मतलब साफ़ है कि हमलोग जो फोन इस्तेमाल करते है, वो हमारे लिए खतरा बन सकता है। ऐसे में भारत जैसे देशो में क्या हाल होगा, जहां ज्यादातर यूजर के हाथों में फोन ही होता है।
आपको जानकर हैरानी होगी की चमकता हुआ स्मार्ट फोन अंदर से इतना ज्यादा गन्दा हो सकता है। हर समय फोन से चिपके हुए इंसानों का क्या हाल होता इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है। ये बैक्टीरिया फोन से हाथ और हाथ से मुंह तक होते हुए आपके अंदर तक आ सकते हैं और आपको बीमार तक कर सकते हैं। ऐसे में हमें कुछ बातों का ध्यान रखकर अपने फोन को सुरक्षित रख सकते है।
मुलायम कपड़ा या माइक्रोफाइबर कपड़े से करें साफ
- अक्सर हमलोग फोन को साफ करने के लिए मुलायम सूती कपड़े का उपयोग करते है।
- माइक्रोफाइबर कपड़ा है तो बेस्ट है।
- साफ़ करने के लिए आप कपड़े का एक कोना हल्के से पानी में डुबाएं और फिर उससे धीरे—धीरे डिवाइस को साफ करें।
- ध्यान रखे कि इस दौरान पानी के छीटें डिवाइस के अंदर ना जाए।
पानी और अल्कोहल का लें सहारा
कई ऐसे स्मार्ट फोन मौजूद हैं, जिनमे अल्कोहल के उपयोग को मना किया है। अल्कोहल ही नहीं बल्कि एथनॉल और अमोनिया सहित कई दूसरी चीजों को डिवाइस पर देने से फोन ख़राब हो सकता है। हालांकि कई लोगों को कहना है कि यदि हल्की मात्रा में अल्कोहल का उपयोग किया जाए तो फिर नुकसान नहीं है। आजकल बाजार में मोबाइल क्लीनर मौजूद है। इसकी मदद से ही अप अपने फोन को साफ कर सकते है।
यूवी लाइट से करें सेनटाइज
फोन को पूरी तरह से जर्म फ्री रखना चाहते हैं तो एक यूवी लाइट से बचा सकते है। हालांकि कई चार्जर में यूवी लाइट दिया होता है। ऐसे में चार्जिंग के दौरान वह फोन को सेनेटाइज कर देता है और आपका फोन जर्म फ्री हो जाता है।
बाथरूम और किचन से रखें दूर
हमें से कई लोगों को यह आदत होती है, कि फोन को बाथरूम में इस्तेमाल करते है। ऐसा करना आपके लिए साथ ही आपके फोन के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है। बाथरूम आदि में लेकर न जाएं। यदि जरूरी है बात करना तो ब्लूटूथ का उपयोग कर लें।