Home टेक्नोलॉजी फोल्डेबल फोन के बाद सैमसंग ने पेश किया एक और दमदार फोन,...

फोल्डेबल फोन के बाद सैमसंग ने पेश किया एक और दमदार फोन, जानें इसकी कीमत और फीचर !

Samsung Galaxy Tab S6 : भारतीय बाजार में एक बार फिर से सैमसंग धूम मचाने को तैयार है। बताया जा रहा है कि सैमसंग Galaxy Tab S6 लॉन्च करने के तैयारी में है। हाल में ही सैमसंग ने फोल्डेबल मोबाइल को उतार कर मोबाइल जगत में क्रांति लाई थी। वहीं अब इस टेबलेट की खबर सामने आते ही बाकि कंपनी के बीच हडकंप मच गया है। Samsung की ओर से Galaxy Tab S6 को फिलहाल अमेरिकी बाजार में उतारा गया है। लेकिन बताया जा रहा है की बहुत जल्द इस डिवाइस को भारतीय प्लेटफार्म पर भी उतारा जाएगा। बता दे कि इस टेबलेट को लेकर सैमसंग ने इंडियन पोर्टल पर टीज़ कर दिया और इसकी प्री बुकिंग शुरू हो गई है। तो चलिए जानते है इस टेबलेट में क्या कुछ खास मिलेगा।

Samsung Galaxy Tab S6

जानकारी के मुताबिक इस टेबलेट को कंपनी 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ लॉन्च कर सकती है। इसमें 10.5-इंच की WQXGA सुपर ऐमोलेड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। टैबलेट को लेटेस्ट एंडरॉयड 9 पाई पर डिजाईन किया गया है। वहीं अगर प्रोसेसर की बात करे तो इसमें क्वॉलकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 का इस्तेमाल किया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस डिवाईस में एड्रेनो 640 जीपीयू जैसे तमाम फीचर दिए गए है। हालांकि कंपनी ने इसे अंर्तराष्ट्रीय मंच पर दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। पहले वेरिएंट वाले टेबलेट में 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम शामिल है। फोटोग्राफी के लिहाज से इस टैबलेट में ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। फोन के बैक पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी और एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तो वहीं सेल्फी लवर के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन

Samsung Galaxy Tab S6 pre registration starts in india launching soon
  • सैमसंग का यह टेबलेट S-Pen जैसे फीचर्स से है।
  • डिवाईस में AKG-tuned क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं।
  • चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप सी पोर्ट सपोर्ट दिया गया है।
  • अगर इसकी वजन की बात करे तो यह टेबलेट महज 420 ग्राम का है ।
  • सैमसंग ने इसमें गेम बूस्टर दिया है जो गेमिंग की परर्फोमेंस को बेहतर करता है। 
  • टैब में इन-डिसप्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • दमदार पावर के लिए दुनिया भर में मशहूर सैमसंग इस टेबलेट को भी 7,040mAh की बैटरी के साथ पेश कर सकती है।
  • चार्जिंग को बेहतर बनाने के लिए इसमें 15वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट सिस्टम दिया गया है।
  • वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और जीपीएस ऑप्शन दिए गए है।

कीमत

Image result for Samsung Galaxy Tab S6

फिलहाल इस टेबलेट को अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी शुरूआती कीमत की बात करे तो 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $649 (लगभग 44,780 रुपए) और 8जीबी रैम व 256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत $729 (लगभग 50,290 रुपए) है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों