कम बजट में भले सैमसंग ने इनफिनिटी डिसप्ले की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ साल पहले ही इस स्क्रीन को एप्पल ने अपने फोन में इस्तेमाल किया था। यह फोन आईफोन 10 के नाम से बाजार में उतारा गया था। इस फोन के नीचे से बटन का विकल्प ही हटा दिया गया था। और पूरी स्क्रीन का साइज बड़ा कर दिया गया था। वहीं उपर में दो ओर से स्क्रीन उठी हुई थी जबकि बीच में एक डब्बे जैसा कट था उस पर फ्रंट कैमरा, सेंसर और स्पीकर दिया गया था। मोबाइल निर्माता कंपनी ने इस तकनीक को नॉच डिसप्ले का नाम दिया था। तभी से इस तकनीक का इस्तेमाल अलग-अलग फोन में किया जाने लगा। तो चलिए इस पोस्ट में जानते है क्या है नॉच स्क्रीन।
नॉच डिसप्ले
मोबाइल जगत में एप्पल ने सबसे पहले नॉच स्क्रीन का इस्तेमाल किया था। कुछ ही समय में यह स्क्रीन काफी ट्रेंड में छा गया। हालांकि फिलहाल सभी फोन को नॉच स्क्रीन के साथ ही पेश किया जा रहा है। एप्पल ने इस स्क्रीन पर अपना पहला फोन करीब 90 000 रुपये में पेश किया था. वहीं ओप्पो ने इस फोन को महज 8000 रुपये में उतार पर बाजार में धूम मचा दिया। इसके बाद भारतीय बाजार में अलग-अलग मोबाइल कंपनी ने इस स्क्रीन पर आधारित फोन को पेश कर दिया। यह चलन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। बढ़ते डिमांड को देखते हुए कंपनी भी अपने स्मार्ट फोन को इसी स्क्रीन के साथ पेश कर रही है।
नॉच डिसप्ले : जब एप्पल ने इस स्क्रीन के साथ पहला फोन लॉन्च किया था, तब यह फोन काफी ज्यादा महंगा था। लेकिन चीनी कंपनी ने इस टेक्नोलॉजी को बेहद ही कम दामों में उतारा कर मार्किट में तहलका मचा दिया।
मिडियम साइज नॉच: गूगल पिक्सल 3 और वनप्लस 6 जैस फोन को आप देखेंगे तो इसमें नॉच थोड़ा हो गया है। हालांकि इसे कहा तो नॉच ही गया लेकिन ये मिडियम साइज नॉच स्क्रीन है।
छोटी नॉच: हुआवई पी20 और ऑनर जैसे फोन तो ध्यान से देखेंगे तब आपको पता चलेगा कि इसमें नॉच काफी छोटा दिया गया है। इन कंपनियों ने लगभग आधे इंच के नॉच का उपयोग किया था।
वाटर ड्रॉप नॉच: इनदिनों वाटर ड्रॉप नॉच काफी चलन में भी है. हाल में ही ओप्पो ने एफ9 प्लस मॉडल को उतारा था। इसमें कंपनी ने एक अलग तरह के नॉच का उपयोग किया। जैसे पानी की बूंद लटकती है उस तरह के नॉच का उपयोग किया गया था और इसे ओपो द्वारा वॉटर ड्रॉप नॉच का नाम दिया गया। इसके नॉच पर केवल सेल्फी कैमरा दिया गया है।
पंच होल डिसप्ले: इनदिनों काफी मोबाइल इस डिस्प्ले के साथ पेश किया जा रहा है। इसकी शुरुआत सैमसंग ने अपने गैलेक्सी ए8एस मॉडल से की है।