Home टेक्नोलॉजी 108MP वाला Xiaomi का पहला स्मार्टफोन नवंबर के इस तारीख को होगा...

108MP वाला Xiaomi का पहला स्मार्टफोन नवंबर के इस तारीख को होगा लॉन्च !

Xiaomi ने टेक्नोलॉजी की दुनिया में बहुत ही कम समय में एक अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है।। अपने दमदार मोबाइल की वजह से Xiaomi इन दिनों काफी सुर्खियो में बना हुआ है। हाल में ही Xiaomi ने ब्रांड का पहला 64 MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Redmi Note 8 Pro लॉन्च किया था। यह मोबाइल भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए काफी था। इसकी सफलता तो देखते हुए कंपनी ने Mi CC9 Pro लौंच करने की तैयार में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक यह मोबाइल बाकी फोन से फीचर के साथ-साथ कई मामले में अलग है। इसमें Waterfall Display जैसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। तो चलिए जानते है और क्या खास है इस फोन में।

Mi CC9 Pro

Xiaomi: काफी लम्बे समय से इस फोन को लेकर खबरें सामने आ रही है और अब इस फोन की लॉन्च डेट का भी खुलासा हो गया है। कंपनी ने अपने वेबसाइट पर खुद इस बात का खुलासा करते हुए कहा है कि आने वाले 5 नवंबर को चीन में एक ईवेंट के दौरान कंपनी इस मोबाइल को पेश कर सकती है। ज्सिके बाद से कंपनी द्वारा Mi CC9 Pro स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मार्केट में उतारा दिया जाएगा। इतना ही नहीं इस दिन कंपनी Mi TV 5 Series और Xiaomi Smartwatch को भी लॉन्च कर सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा की यह फ़ोन भारत जैसे देशों में कब उतारा जाएगा।

108 मेगापिक्सल कैमरा

Xiaomi Mi CC9 Pro launch date 5 november 108 mp camera specifications
  • मिली जानकारी के मुताबिक यह फोन दुनिया का पहला ऐसा फोन होगा जिसमे 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है।
  • फोन में Samsung का ISOCELL Bright HMX सेंसर का इस्तेमाल किया गया है।
  • हालांकि प्रयाप्त लाइट होने के बाद यह कैमरा शानदार फोटो खींचने में सक्षम है।
  • फोन में सैमसंग द्वारा डिजाईन किया गया नया सेंसर 1/1.33-इंच का इस्तेमाल किया गया है।
  • कैमरे की बात करें तो इसमें 108 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के अलावा इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस होगा।
  • Mi CC9 Pro स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।
  • Mi CC9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा।   

स्पेसिफिकेशन

Image result for 108MP वाला Xiaomi
  • Mi CC9 Pro में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4 इंच का HD+ एमोलेड डिस्प्ले होगा।
  • हालांकि इनबिल्ट सेंसर को लेकर फिलहाल कोई खुलासा नहीं हो पाया है।
  • वहीँ फोन को दमदार बेक अप देने के लिए 4,000 mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • फोन में 20W+ फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट दिया गया है।
  • फोन दिखने में ज्यादा वजह का नहीं है. इस फोन की मोटाई 9mm होगी और वजन 180 ग्राम होगा।
  • इसकी कीमत CNY 19,999 यानि की लगभग Rs 2,00,000 है।
  • लॉन्च के बाद आप इस फोन को Mi स्टोर पर देख सकते है।

परफॉर्मेंस

Image result for 108MP वाला Xiaomi
चिपसेटQualcomm Snapdragon 730G
ग्रैफिक्सAdreno 618
प्रोसेसरOcta core (2.2 GHz, Dual core, Kryo 470 + 1.8 GHz, Hexa Core, Kryo 470)
आर्किटेक्चर64 bit
रैम6 GB

डिस्प्ले

डिस्प्ले टाइपAMOLED
Bezelless_displayYes with waterdrop notch
पिक्सल डेंसिटी403 ppi
स्क्रीन प्रटेक्शनCorning Gorilla Glass v5
स्क्रीन साइज6.4 inches (16.26 cm)
स्क्रीन रेजॉलूशन1080 x 2340 pixels
टच स्क्रीनYes Capacitive Touchscreen, Multi-touch

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों