Xiaomi Android Smart TV इस फेस्बटिवल सीजन में आप भी टीवी खरीदने की सोच रहे है तो Xiaomi एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। मोबाइल के बाद Xiaomi टीवी की दुनिया में धूम मचने को तैयार है। हार बार की तरह इस बार भी Xiaomi ने फेस्टिवल सीजन में ग्राहकों के लिए शानदार तौहफा लाया है। बढ़ती मांग को देखते हुए Xiaomi मोबाइल की दुनिया के बाद टीवी जगत में पैर फैला चूका है। इस साल के शुरुआत में ही Xiaomi ने भारत में कई टीवी मॉडल उतार दिए है। हालांकि सारे मॉडल 4क टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस सीरीज़ के तहत कंपनी ने Mi LED TV 4X PRO स्मार्टटीवी लॉन्च किया था। इस टीवी को भारतीय लोग खूब पसंद कर रहे है। इसी सफलता को ध्यान में रखते हुए Xiaomi ने एक और सीरीज उतारने की तैयार कर रही है। तो चलिए जानते है इस खास टीवी के कुछ फीचर………
Xiaomi Mi TV 4X
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस टीवी को तीन डिसप्ले साईज पर उतारा गया है जो बजट प्राइज़ पर शानदार लुक और परफॉर्मेंस प्रदान करता है। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखतेहुए इस टीवी को डिज़ाइन किया गया है।
- Mi TV 4X का सबसे छोटा मॉडल 43 इंच है जिसकी कीमत 24,999 रुपये है।
- 50 इंच वाले मॉडल की कीमत 29,999 रुपये है।
- जबकि 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 54,999 रुपये बताई जा रही है।
- ये टीवी 29 सितंबर से मी डॉटा कॉम और अमेज़न पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
- यह टीवी एंड्राइड वर्शन पर काम करता है।
- साथ ही Google Assistant से भी लैस किया है।
- यह टीवी 20W Dolby स्पीकर्स और DTS-HD सपोर्ट करते हैं।
Mi TV 4X 65 Inch स्पेक्स और फ़ीचर्ज़
- इस टीवी में 4K डिस्प्ले के साथ HDR10 का सपोर्ट दिया गया।
- डिज़ाइन में यह टीवी सबसे शानदार है।
- बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डॉल्बी अट्मोस का सपोर्ट दिया गया है।
- इनबिल्ट स्पीकर दिया गया है।
- गाना सुनाने के लिए इसमें अच्छी क्वालिटी की स्पीकर दी गई है।
- सारे टीवी की तरह इसमें भी Patchwall का विकल्प मिल जाएगा।
- Hotstar के साथ-साथ Netflix का भी सपोर्ट मिलेगा।
- प्रोसेसर की बात करे तो इसमें Quadcore Cortex A55 Proceesor का इस्तमाल किया गया है।
- इसमें ब्लूटुथ 5 का सपोर्ट दिया गया है।
Mi Smart Band 4
- Mi Band 4 को कलर डिसप्ले पर लॉन्च किया है।
- इसमें एमोलेड डिसप्ले दिया गया है।
- इसमें आप मोबाइल के सारे फंक्शन को आराम से ऑपरेट कर सकते है।
- ऐप नोटिफिकेशन्स, एसएमएस, व्हाट्सऐप और फिटनेस डिटेल्स जैसे कई फीचर मौजूद है।
- भारतीय बाज़ार में यह आईपी रेटिंग के साथ आ सकता है।
- यह पूरी तरह से वाटर प्रूफ होगा।
- हालांकि कंपनी का दावा है की इसको एक बार चार्ज करने पर 20 दिनों तक चल सकती है।
- Mi Band 4 माइक्रोफोन से लैस है।
- शुरूआती कीमत 2299 रुपये बात्यी जा रही है।