Home मोबाइल एंड्राइड Samy Informatics: दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में होगा...

Samy Informatics: दुनिया का सबसे सस्ता एंड्रॉयड स्मार्ट TV भारत में होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत !

Samy Informatics मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को बढ़ावा देने के लिए भारत की ही एक टीवी कंपनी ने दुनिया का सबसे सस्ता एंड्राइड टीवी लॉन्च किया है। कंपनी ने दावा किया है की यह ब्रांड दुनिया की सबसे सस्ता स्मार्ट टीवी बेचती है। हालांकि इससे पहले भी यह कंपनी कई स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। दिखने में यह टीवी बेहद ही शानदार है। Tuffen ग्लास के साथ स्मार्ट टीवी लॉन्च किया जा रहा है। ये स्मार्ट टीवी Android पर चलता है और ये 32 इंच का है। तो चलिए जान लेते है क्या कुछ खास है, और इसकी कीमत क्या है।

Samy Informatics

Image result for इस कंपनी ने लॉन्च किया 32 इंच का Smart TV, कीमत 5999 रुपये

इससे पहले डीटेल ने सबसे सस्ती टीवी लॉन्च किया है। इस टीवी में स्क्रीन मिरर और इनबिल्ट वाई-फाई जैसे दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इस स्मार्ट टीवी को भारतीय कंपनी Samy Informatics ने तैयार किया है। इस टीवी में 32 इंच का स्क्रीन दिया गया है। इसमें 4.4 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। टीवी को पुरे 3 साल की वारंटी के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो इस टीवी को आप महज 5999 रुपये दे कर अपना बना सकते है। हालांकि स्टोरेज के लिए इसमें 4 जीबी की रैम और 512 एमबी की स्टोरेज दिया गया है। वहीं टीवी में पहले से ही इनबिल्ट फेसबुक व यूट्यूब जैसे बेहदरीन ऐप्स दिए गए हैं।

स्पेसिफिकेशन

  • टीवी में वाइ-फाई, हॉटस्पॉट और साउंड ब्लास्टर जैसे कई फीचर दिए गए है।
  • इसमें 2 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट भी है।
  • 10 वॉट के स्पीकर्स व सैमसंग और एलजी के पैनल दे रही है।
  • बाकी ब्रांड की तरह इस ब्रांड के टीवी में भी आप गेम का आनद उठा सकते है।
  • हालांकि इस व् को अपना बनाने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद सैमी ऐप को डाउनलोड करके खरीदा सकते हैं।
  • टीवी को दमदार स्क्रीन के साथ पेश किया गया है।
  • इसके स्क्रीन में Toughen ग्लास का यूज किया गया है।
  • पेन ड्राइव लगाने के लिए इसमें पोर्ट का इस्तेमाल किया गया है।
  • इस LCD TV को ग्राहक Detel की वेबसाइट और मोबाइल ऐप से खरीद सकते हैं।

कीमत

Image result for इस कंपनी ने लॉन्च किया 32 इंच का Smart TV, कीमत 5999 रुपये

शुरूआती दौर में इस स्मार्ट टीवी को महज 5599 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने दावा किया है कि मार्किट में इस टीवी को करीब 2 साल पहले से बेचा जा रहा है। इस स्टार्ट अप टीवी कंपनी का कहना है कि ये दो साल से टीवी बेच रहे हैं और जिन कस्टमर्स को टीवी दिया जाता है उनसे पूछ कर उनकी फोटो अपने सोशल मीडिया पर कंपनी अपडेट करती है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों