आजकल के जमाने में हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है। ऐसे में सबके पास फेसबुक अकाउंट होता ही है। जाहिर है फेसबुक अकाउंट पर हम अलग-अलग फोटो डालते है। जब भी हम कोई फोटो अपलोड करते है तो कमेंट के साथ-साथ लाइक्स भी आने लगते है। अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोग फेसबुक पर क्रिएटिव फोटो अपलोड करते है। इसे देखकर आपके मन में भी होता होगा की आखिर कैसे किया गया होगा। तो चलिए आज हम आपको फेसबुक के एक ऐसे ही फीचर के बारे में बताते है, जिनकी मदद से आप भी 3डी फोटो अपलोड कर सकते है।
फेसबुक यूजर के लिए खुशखबरी
इनदिनों हर जगह 3डी फोटो को लेकर काफी चर्चा हो रही है। हाल में ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म यानी कि फेसबुक ने अपने यूजर के लिए यह विकल्प पेश किया है। इस फीचर की मदद से आप भी अपने प्रोफाइल में 3डी फोटो अपलोड कर सकते है। हालांकि शुरूआती दौर में यह फीचर एप्पल आईफोन्स के लिए ही उपलब्ध है। यूजर्स को अपने ड्यूल-लेंस आईफोन के जरिए एक पोट्रेट इमेज कैप्चर करनी होगी और उसे 3D Photo on Facebook के साथ शेयर करना होगा।
कैसे करें 3डी फोटो अपलोड
जानकारी के लिए बता दे कि यह फीचर सिर्फ ios के लिए उपलव्ध है। मतलब साफ है कि यह फीचर आप डेस्टोप पर इस्तेमाल नहीं कर सकते है। तो चलिए निचे कुछ स्टेप बताते है, जिसकी मदद से आप भी फेसबुक पर 3डी फोटो शेयर कर सकते है।
- फेसबुक में आपको 360 पेेज को लाइक करना होगा। ऐप में उपर दिए गए सर्च बार में फेसबुक 360 लिखकर सर्च करेंगे तो यह पेज आ जाएगा।
- उसे लाइक करें और ऐप को बंद कर दें।
- जिसके बाद आपके अकाउंट में 3डी का विकल्प शो होने लगेगा।
- कैमरे की मदद से आपको एक फोटो क्लिक करना होगा।
- ध्यान रहे कि यह फोटो पोट्रेट मोड में हो।
- इसके बाद फेसबुक ऐप में जाकर न्यू पोस्ट करें।
- पहले जहां आपको टैग का विकल्प दीखता था, ठीक वहीँ, 3डी का भी विकल्प शो होगा।
- आपको उसे क्लिक करना है और उस पोट्रेट मोड वाले फोटो को इंसर्ट करना है।
- इसके साथ ही उलोअद किये गए फोटो तो यूजर्स स्क्रॉल, पैन और टिल्ट कर 3D में देख सकते हैं।
- 3D फोटोज को Oculus Go, Oculus Browser या Oculus Rift पर VR मोड के जरिए देखा जा सकेगा।
फेसबुक का यह फीचर लॉन्कच कर दिया गया है जो एंडरॉयड स्मार्टफोन और एप्पल आईओएस दोनों के लिए है। लेकिन भारत में फिलहाल आईओएस डिवाइस में ही देखा है।