screen-blackout-problems-in-android-smartphone स्मार्टफोन में कई तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। हजारों कंपोनेंट्स से मिलकर एक स्मार्टफोन को तैयार किया जाता है। ऐसे में लाजमी है की हर फोन में कुछ न कुछ कमियां देखने को मिलती हैं। कभी चार्जिंग सही से काम नहीं करता तो कभी फोन में हीटिंग की समस्या देखने को मिलती है। वहीं कई फोन में स्क्रीन, कैमरे को लेकर समस्या आती है। कई ऐसे स्मार्ट फोन भी मौजूद है जिनमें स्क्रीन ब्लैकआउट की समस्या आम हो गई है। वहीं स्क्रीन ब्लैकआउट होने पर थोड़े ज्यादा परेशान भी हो जाते हैं क्योंकि इसे ठीक कराने में खर्च ज्यादा दिखने लगता है। तो चलिए आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताते है, जिसकी मदद से आप अपने ब्लैक आउट स्क्रीन को ठीक कर सकते है।
स्क्रीन ब्लैक आउट होने का कारण?
जैसा की हमलोगों को पता है, स्क्रीन डेड होने के बाद लाख कोशिश कर लें वो ठीक नहीं होगा। उसके लिए सर्विस सेंटर ही ले जाना पड़ेगा। वहीं फोन चलते-चलते हैंग यह स्क्रीन ब्लैक हो जाए तो उसको आसानी से ठीक किया जा सकता है। लोगों को यह शिकायत अक्सर इंटरनेट के उपयोग, कैमरा ऑन करने या फिर कॉलिंग के दौरान ब्लैक स्क्रीन हो जाती है। इस समस्या को अप घर बैठे ही ठीक कर सकते है। अगर आपके फोन में भी यह समस्या है तो सबसे पहले आप अपने फोन की जांच करले की यह समस्या कब-कब हो रही है। कई स्मार्ट फोन में यह समस्या कालिंग,या इन्टरनेट इस्तेमाल करने के समय आती है। सबसे पहले इन चीजों को नोट कर लें और उसके बाद ये ट्रिक्स अपनाएं।
कैसे करें ठीक
ऐप की समस्या: स्क्रीन ब्लैक आउट होने का सबसे बड़े कारण होते हैं अनकंपैटिबल ऐप। कुछ नए या पुराने ऐप फोन के ओएस के कंपैटिबल नहीं होते या फिर उनके कोडिंग में समस्या होती है। ऐसे में वे आपको बार-बार तंग करते हैं।
निजात यदि आपके फोन में यह समय आ रही है तो सबसे पहले उस ऐप को अनइंस्टॉल कर दें। अगर ऐसा करने से ठीक हो जाता है तो अच्छी बात नहीं, नहीं तो फोन को एक बार रिबूट कर दें।
बैटरी की समस्या: पुँरने स्मार्ट फोन में बैटरी ख़राब होने की समस्या आम है। आजकल के स्मार्ट फोन में बैटरी अंदर ही फिट आती है, जिसको खुद से बदल भी नहीं सकते उसमें इसे पकड़ना और मुश्किल हो जाता है।
समाधान: बैटरी खराब होने पर भी ऐसी संसय आती है। यदि फोन की बैटरी निकलती है तो एक बार देख लें। अगर बैटरी नहीं निकलती है तो फोन की बॉडी को जांच लें कि कहीं बैटरी ख़राब तो नहीं है। ऐसा है तो तुरंत बैटरी को बदलवा लें।
माइक्रोएसडी कार्ड: यदि आपने अपने कार्ड में म्यूजिक, फोटो, वीडियो आदि रखा और उसके उपयोग के दौरान फोन की स्क्रीन ब्लैकआउट हो जा रही है तो समझ जाएं कि कार्ड खराब हो गया है।
निजात ऐसे में आप अपने मेमोरी कार्ड को स्कैन कर लें। फिर भी ठीक नहीं हो रहा तो आप अपने मेमोरी कार्ड को रेप्लास कर दें।