Samsung Galaxy A51: साउथ कोरिया कंपनी सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपने मोबाइल ब्रांड के लिए मशहूर है। आए दिन कंपनी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक स्मार्ट मोबाइल उतार रही है। हाल ही के दिनों में कंपनी ने E सीरिज़ को उतार कर बाजार में धूम मचाया था, वहीं अब खबर मिल रही है कि सैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज़ के दो नए स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही है। इस खबर के सामने आने के बाद टेक की दुनिया में मानो हडकंप मच गया है। माना जा रहा है कि फ़ेस्टिवल सीज़न को ध्यान में रखते हुए कंपनी एक से बढ़कर एक स्मार्ट फ़ोन ला रही है। ये फोन कैमरे, डिज़ाइन और कई अन्य फीचर के मामले में बेहतर हैं। ये दोनों फोन इंडियन मार्केट में जल्द ही दस्तक दे देंगे। वहीं अब इन्हीं में से एक Samsung Galaxy A51 को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर भी लिस्ट कर दिया गया है।
Samsung Galaxy A51
Samsung Galaxy A51: फोल्डिंग फोन इ सफलता के बाद सैमसंग बहुत जल्द एक और मॉडल के साथ बाज़ार में दस्तक से सकती है। बता दें कि Samsung Galaxy A51 को गीकबेंच पर SM-A515F मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग के अनुसार फोन से जुड़ी कई साड़ी जानकारी सामने निकल कर आई है। लिस्टिंग से पता चला है कि सैमसंग का यह आगामी स्मार्टफोन कंपनी के ही एक्सनॉस 9611 चिप सेट के साथ बाजार में उतारा जाएगा। मतलब साफ़ है कि हर बार की तरफ इस बार भी अपने दमदार फोन से सैमसंग बाजार में धूम मचाने को तैयार है।
स्पेसिफिकेशन
- लीक जानकारी के अनुसार कंपनी Samsung Galaxy A51 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में 323 स्कोर पर लॉन्च कर सकती है।
- इस डिवाईस को दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।
- फोन का एक वेरिएंट 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करेगा।
- तो वहीं दूसरे में 128 जीबी की मैमोरी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
- Samsung Galaxy A51 को 1.74गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टा-कोर प्रोसेस पर काम करेगा।
- हालांकि इसमें चीप सेट सैमसंग द्वारा ही बनाया हुआ है।
- यह फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी एंड्राइड 10 पर आधारित होगा।
- कैमरे की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
- फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2x ऑप्टिकल ज़ूम वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
- फोन के कलर की बात करें तो शुरूआती दौर में 2 कलर में उतारा गया है।
- सिल्वर, ब्लू और ब्लैक कलर में इस फोन को लॉन्च किया जाएगा।
फोन का लुक
Samsung Galaxy A51 अगर हम इस फोन के लुक की बात करे तो यह देखने में बेहद ही शानदार है। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन की नॉच की शेप ‘यू’ होगा या ‘वी’ यह अभी फोटो में साफ नहीं हो पाया है। वहीं फोन का बैक पैनल पर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A50s स्मार्टफोन जैसी ही है। फोन को कंपनी प्रिज़म कट डिजाईन पर बना रही है। शुरूआती दौर में यह फोन ब्लैक या ब्लू कलर में उलव्ध होगा।