Home टेक्नोलॉजी 64MP कैमरे के साथ दिसंबर में दस्तक दे सकता हैं OPPO Reno...

64MP कैमरे के साथ दिसंबर में दस्तक दे सकता हैं OPPO Reno S

OPPO Reno S: मोबाइल की दुनिया में oppo ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। भारतीय बाज़ार में एक के बाद एक नए सीरीज की मोबाइल लॉच कर रही है। तहलका मचने वाली oppo कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक और मोबाइल लौंच करने को तैयार है। बताया जा रहा है की Oppo Reno 2 विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन था जो क्वॉड रियर कैमरे के साथ 20x digital zoom और 5x hybrid zoom सपोर्ट करता है। हालंकि यह फ़ोन पूरी तरह से लेटेस्ट वर्शन और टेक्नोलॉजी से लेस है। तो चलिए आज जानते है इस फ़ोन के कुछ खास बात….

OPPO Reno S

Exclusive OPPO Reno S india launch in december with 64mp camera snapdragon 855 plus chipset 65W SuperVOOC

OPPO Reno S: जानकारी के मुताबिक कंपनी इस धासु फ़ोन को आने वाले महीनो में इंडियन मार्केट में अपनी Reno S के नाम से उतार सकती है। कंपनी इस फोन को लेकर अभी से तोयारी में जुट गया है। यह फोन इसी साल बाजार में दस्तक दे देगा। वहीं इस फोन से जुड़े काफी स्पेसिफिकेशन को लेकर कर दिया गया है। लेकिन इस फ़ोन की कीमत का खुलासा नही हो पाया है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिकार इस मोबाइल की कीमत क्या होगी। साथ ही यह भी देखना दिलचस्प होगा की ये फ़ोन ग्राहकों को कितना लुभा पाती है। तो चलिए जानते है इस फोन से सम्बंधित कुह फीचर।

स्पेसिफिकेशन

Exclusive OPPO Reno S india launch in december with 64mp camera snapdragon 855 plus chipset 65W SuperVOOC

लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में कई लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखा जा सकता है।

  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।
  • फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर होगा।
  • हालांकि फोन में किस प्रकार का सेंसर और कौन कौन सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, इससे जुड़े कोई जानकारी साझ नहीं की गई है।
  • कुछ वेबसाइट की मानें तो ओप्पो का यह फोन क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा।
  • इस फोन में हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स जैसे कई फीचर दिए गए है।
  • इस फोन में क्वालकॉम का सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 प्लस दिया जाएगा।
  • यह फोन लेटेस्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी 65W SuperVOOC 2.0 से लैस होगा।

Oppo reno A लॉन्च

Oppo Reno2

Oppo Reno A एंड्राइड फ़ोन की बात की जाए तो देखने में बेहद ही लाजबबा है। इस फोन को बेजल लेस वॉटरड्रॉप नॉच पर डिज़ाइन किया गया है। फ्रंट कैमरे को बेहतर लुक देने के लिए ‘यू’ शेप की छोटी सी नॉच दी गई है। तीनो साइड बेजल लेस है वहीं नीचे की ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। इसके साथ ही इस मोबाइल में ड्यूल कैमरा दिया गया है। कैमरे के ठीक निचे फिंगरप्रिंट सेंसर है। लीक जानकारी के मुताबिक Oppo Reno A का डायमेंशन 158.4×75.4×7.8 एमएम का हो सकता है। वहीं इसमें 6.5-इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले दी गयी है। क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ इसे लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 6जीबी की रैम मैमोरी के साथ 64जीबी स्टोरेज और 128जीबी स्टोरेज मिल सकती है। जानने के लिए जुड़े रहे टेकहन्डरेड के साथ


Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों