Home टॉप गैजेट्स इस लेटेस्ट फीचर के साथ OPPO A11 होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत...

इस लेटेस्ट फीचर के साथ OPPO A11 होगा लॉन्च, जानें इसकी कीमत !

OPPO A11 भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की लिस्ट बहुत लम्बी है। सभी कंपनीयां अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए फीचर के साथ स्मार्ट फोन उतार रही है। उन्ही में से एक नाम Oppo का भी शामिल है। जैसा की हमलोगों को पता है, चीनी कंपनी Oppo महज कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपने पैर ज़माने में कामयाब हो गई। कंपनी ने हाल ही के दिनों में OPPO A11x स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। ऑफिशियल तौर पर OPPO A11 के लॉन्च की कोई जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि यह फोन चीनी मार्केट में 15 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। तो चलिए जानते है ओप्पो के फ़ोन में क्या है खास।

OPPO A11 के फीचर्स

OPPO A11 बजट रेंज में होगा लॉन्च, कीमत का हुआ खुलासा
  • इस फोन के मुख्य फीचर की बात करे तो इसमें 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है।
  • फोन में 720 x 1600 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन मिल जाएगा।
  • प्रोसेसर की बात करे तो यह फोन Snapdragon 665 प्रोसेसर पर काम करता है।
  • फोन को एंड्राइड 9.0 Pie पर लॉन्च किया जाएगा।
  • इस फोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी सपोर्ट दिया जा सकता है।
  • हालंकि स्टोरेज को बढ़ाने के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

OPPO A11x launched china 8gb ram 5000mah battery quad rear camera a9 2020
  • कैमरे के लिहाज से यह फोन बेहतर साबित हो सकता है।
  • OPPO A11 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • फोन में वाटरड्रॉप नॉच का इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन के बेक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा,
  • 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है।
  • सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल सेंसर के साथ आएगा।
  • फोन को पॉवर फुल बनाने के लिए इसमें 4,800एमएएच की बैटरी दी गई है।
  • चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है।
  • हालंकि फोन के बेक साइड में कोई फिंगर प्रिंट लॉक मौजूद नहीं है।
Image result for OPPO A11

लीक जानकारी की मानें तो OPPO A11 कंपनी का बजट रेंज स्मार्टफोन हो सकता है और कंपनी इसे RMB 1,599 यानि लगभग Rs 16,000 की कीमत में लॉन्च करेगी। इसके साथ ही फोन 4 कलर में उपलव्ध होंगे। यह कलर black, white, purple और green कलर वेरिएंट में लॉन्च हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा की आखिकार कंपनी इस फोन को भारतीय बाजार में कबतक लेकर सामने आती है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों