Home टेक्नोलॉजी Nokia:पेंटा कैमरा सेटअप इस फीचर के साथ लॉन्च होगा Nokia का यह...

Nokia:पेंटा कैमरा सेटअप इस फीचर के साथ लॉन्च होगा Nokia का यह फोन, जानें !

Nokia स्मार्टफोन की दुनिया में नोकिया किसी नाम के मोहताज नहीं है, नोकिया दुनिया की पहली ऐसी कंपनी है जिसने एंड्राइड फोन को लॉन्च करके तहलका मचा दिया था। हालांकि नोकिया के एंड्राइड फोन कुछ खास कमाल कर नहीं पाया। लेकिन आज भी नोकिया का बाजार में सिक्का खूब बोलता है। इसी वजह से एक बार फिर नोकिया अपने एक शानदार मॉडल के साथ भारतीय बाजार में उतरने को तैयार है। Nokia ने टेक मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करते हुए 3 नए फीचर फोन और 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। तो चलिए जानते है इन फ़ोन में क्या खास मिलेगा…

Nokia 9 PureView

nokia-new-phone

Nokia जारी एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार HMD ग्लोबल इन दिनों वाटरड्रॉप नॉच छोड़कर वाटरफॉल डिसप्ले पर काम करना शुरू कर दिया है। बता दें कि वाटरफॉल डिसप्ले से हैंडसेट पर 100 % स्क्रीन तो बॉडी रेश्यो का विकल्प मिलता था। इस स्क्रीन के साथ भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन उपलव्ध है। Vivo NEX 3 और Huawei Mate 30 Pro जैसे कई ब्रांड ने अपने स्मार्ट फोन को लॉन्च कि।. हालांकि मार्किट में इस डिस्प्ले की मांग बहुत ज्यादा है। लेकिन बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इस डिस्प्ले की मांग घट सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए नोकिया ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन में वॉटरफॉल डिसप्ले का प्रयोग किया है। इसके साथ ही इस फोन में पांच रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। लीक जानकारी में इस फोन का नाम Nokia 9 PureView बताया जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन

  • Nokia लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में साइड्स पर बेजल्स ना के बारबार इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन के नीचे साइड में स्लिम बॉडी का इस्तेमाल या लुक दिया गया है।
  • टॉप पर थोड़े मोटे बेजल हैं। लीक जानकारी में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर कैमरा एक साथ 4 कैमरा है जबकी 1 कैमरा अलग से दिया गया है।
  • हालांकि सेल्फी कैमरे को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है।
  • अब देखना होगा की आखिकार कंपनी कबतक इस फोन को लॉन्च कर सकती है।

हाल में ही जारी Nokia 7.2 के फीचर्स

nokia-new-phone-1
  • इस मोबाइल में आपको कई नए फीचर मिल जाएंगे।
  • Nokia 7.2 स्मार्टफोन में HDR10 सपॉर्ट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
  • इसकी मदद से आप बेहतर से बेहतर इमेज को अपने मोबाइल में सेव कर सकते है। साथ ही आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल जाएगा।
  • इसके अलावा फोन में वाइड एंगल सेंसर और डेप्थ सेंसर भी मौजूद है।
  • अपनी दमदार बैटरी की वजह से लोग नोकिया का मोबाइल खरीदने चाहते है।
  • इसी वजह से इस फ़ोन में आपको 3500mAh की बैटरी मिल जायगी।
  • रैम की बात की जाए तो इसमें 4gb रैम दिया गया है।
  • जबकि स्टोरेज ऑप्शन में अलग-अलग वरिएन्त उपलव्ध होंगे, जैसे 4GB + 64GB और 6GB + 128GB

  

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों