इन दिनों फोल्डिंग स्मार्टफन का क्रेज चलन में है। इसी को ध्यान में रखते हुए सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट (microsoft) ने भी अपना फोल्डिंग स्मार्टफोन पेश कर दिया है। फोल्डिंग स्मार्ट फोन के रेस में सैमसंग के बाद माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हो गई है। हालांकि कंपनी ने फोन को सिर्फ इंटरनेशनल लेबल पर शोकेस किया है। बताया जा रहा है की कंपनी बहुत जल्द इस फोन की बिक्री शुरू कर देगी। लीक जानकारी के अनुसार यह फोल्डिंग फोन सैमसंग के फोल्डिंग फोन से कई फीचर में अलग है। माइक्रोसॉफ्ट के इस फोन में 5.6 इंच की दो स्क्रीन दी है, जबकि सैमसंग के फोल्डिंग फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गई है। तो चलिए आज हम आपको बताते है कौनसा फोल्डिंग फोन आपके लिए होगा बेस्ट।
ट्वीट कर दी जानकारी
इस फेस्टिवल सीजन में एक के बाद एक फोल्डिंग स्मार्ट फोन लॉन्च हो रहे है। फोल्डिंग फोन ने न सिर्फ भारतीय बाजार में बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी धूम मचा दी है। जानकारी के मुताबिक फोल्डेबल स्मार्टफोन के साथ ही माइक्नेरोसॉफ्ट ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल टैबलेट की घोषणा भी की। बता दें की इस टेबलेट में 9 इंच के दो डिस्प्ले दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी इस टेबलेट को Surface Neo नाम से बाजार में उतार सकती है। सभी जानकारी कंपनी के ट्वीटर से साझा की गई है।
सैमसंग के फोल्डिंग फोन
- इस फोन में 7.3-इंच की स्क्रीन दी गयी है ।
- इस फोन को आप बड़े ही आसानी से टेबलेट में भी बदल सकते है।
- टेबलेट में बदलने के बाद इसकी स्क्रीन साइज़ 4.6-इंच की हो जाएगी।
- सैमसंग ने इस फोन में कुल 6 कैमरे दिए है।
- फोन के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
- तो वहीं दूसरा कैमरा 12एमपी का है जो डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, आईएसओ सपोर्ट करता है।
- इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।
- कहा जा रहा है कि कंपनी ने इस फोन को वेरियेबल अपर्चर के साथ पेश किया है।
- इस फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है।
- मेन सेंसर 10एमपी का है जो एफ2.2 अपर्चर के साथ आता है।
Microsoft फोल्डेबल स्मार्टफोन
- माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस डुओ 5.6-इंच की दो स्क्रीन के साथ आता है।
- जो एक डायरी की तरह बीच से मुड़ता है।
- इसके अलावा कंपनी ने फोन की उपलब्धता के साथ ही कीमत को लेकर भी कोई खुलासा नहीं किया है।