Home टॉप गैजेट्स MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान...

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

जियोनी ए1 और ए1 प्लस

Image result for जियोनी ए1 और ए1 प्लस

MWC: मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में जियोनी ए1 और ए1 प्लस पेश कर सकती है। हालांकि इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की स्क्रीन, 4जीबी रैम व 64जीबी मैमोरी कार्ड स्लॉट जैसे कई फीचर दिए गए है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16-एमपी सेल्फी और 13-एमपी रियर कैमरा दिया गया है। फोन को दमदार बेक अप देने के लिए इसमें 4,010 एमएएच बैटरी दी गई है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

मोटो जी5 और जी5 प्लस

moto-g5-plus-feature

MWC: इस इवेंट के दौरान मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को भी लॉन्च किया जा सकता है। मिली जानकारी के अनुसार मोटोरोला मोटो जी5 5-इंच और जी5 प्लस 5.2-इंच की स्क्रीन पर लॉन्च हो सकता है। प्रोसस्स्सर के लिए इस फोन में क्वालकॉम स्ननैपड्रैगन 430 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। तो वहीं जी5 प्लस स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर काम कर सकता है। सेल्फी के लिए मोटो जी5 में 13-एमपी रियर व 5-एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। तो वहीं मोटो जी5 प्लस में 12-एमपी रियर व 5-एमपी का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

Realme X2

Image result for Realme X2
  • हाल में ही Realme X2 को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ मार्किट में उतारा गया है।
  • हालांकि इस नए फोन की कीमत 1799 युआन यानी कि करीब 18500 रुपये बताया जा रहा है।
  • जबकि 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत 16,000 रुपये के आस पास है।
  • फोन में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • स्क्रीन को प्रोटेक्टिव बनाने के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का सपोर्ट दिया गया है।
  • वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 618 जीपीयू मौजूद है।
  • इसे ColorOS 6.1 पर पेश किया जा सकता है।
  • वहीं फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल बैंड वाईफाई और ब्लूटूथ 5.0 जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

एलजी जी6

Image result for एलजी जी6

MWC: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एलजी भी अपने दमदार फोन के लिए जाना जाता है। एलजी देश ही नहीं बल्कि विदेशो में भी अपने प्रोडक्ट को लौंच करता रहता है। खबरों की माने तो कंपनी इस इवेंट के दौरान जी6 मॉडल को पेश कर सकती है। यह फोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस होगा। प्रोसेसर के लिए इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। एलजी जी6 में फिंगिरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी जैसे कई फीचर मौजूद है।

Nokia 9 PureView

Image result for Nokia 9 PureView
  • Nokia लीक जानकारी के अनुसार इस फोन में साइड्स पर बेजल्स ना के बारबार इस्तेमाल किया गया है।
  • फोन के नीचे साइड में स्लिम बॉडी का इस्तेमाल या लुक दिया गया है।
  • टॉप पर थोड़े मोटे बेजल हैं। लीक जानकारी में यह भी कहा गया है कि फोन के रियर कैमरा एक साथ 4 कैमरा है जबकी 1 कैमरा अलग से दिया गया है।
  • हालांकि सेल्फी कैमरे को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं किया गया है।



Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों