चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei अपनी प्रोडक्ट की वजह से एक अलग पहचान बनाने में सफल रही है। अपने अपकमिंग फोन को लेकर काफी समय से यह कंपनी सुर्खियो में बनी हुई है। लीक जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी मेट सीरीज के अंदर Mate 30 Pro लॉन्च कर सकती है। इस फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई है, तो चलिए जानते है आखिकार इस फोन में क्या खास होने वाला है।
कैमरा
इस फोन की सबसे बड़ी बात है कि फोन में दमदार कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है की मोबाइल सेगमेंट में यह फोन अबतक का बेस्ट फोन होगा। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन के बैक साइड में 4 रियर कैमरा सेंसर मिल जाएगा। बता दे कि कंपनी ने इस फोन के कैमरे को लेईका के कैमरा सेंसर से लैस किया है। कैमरे की बात करे तो इसमें 40-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जो एफ/1.6 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर हुआवई टाईम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर मिल जाएगा। अगर सेल्फी की बात करे तो इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
डिस्प्ले
- इस फोन को वॉटरड्राप नॉच डिसप्ले पर डिजाईन किया गया है।
- फोन के तीन किनारो को बेजल लेस का आकर दिया गया है।
- Huawei P30 Pro 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन मिल जाएगा।
- हालाकि फोन में 6.47-इंच की ओएलईडी फुलएचडी डिस्प्ले दी गयी है।
- फोन के फ्रंट स्क्रीन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- हुआई ने पी30 प्रो को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया है।
रैम व स्टोरेज
लीक जानकारी के अनुसार इस फोन को 4G और 5G वर्जन में उतारा जाएगा। मतलब साफ़ है की जिन देशो में 5G जैसी सेवा उपलव्ध है वहा के लिए यह मोबाइल बेस्ट साबित होगा। हालंकि कंपनी इस फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च कर सकती है। वहीं इस फोन में अपने अनुसार स्टोरेज को बढ़ा सकते है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 256जीबी दिया गया है।
प्रोसेसर
प्रोसेसर की बात करे तो यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर कम करेगा। हुआई पी30 प्रो कंपनी के ही यूजर इंटरफेस ईएमयूआई 9 पर काम करता है। फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को बेहतर रन कराने के लिए इसमें पावरफुल चिपसेट किरीन 980 का इस्तेमाल किया गया है।
दमदार बैटरी
फोन को शानदार बैकअप देने के लिए इसमें 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए है।
स्पेसिफिकेशन
परफॉरमेंस
परफॉर्मेंस |
आठ कोर(2.86 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2.09 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.86 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) |
ङाईसिलिकॉन किरिन |
8 जीबी रैम |
डिसप्ले |
6.53 इंच (16.59 सेमी) |
1176×2400 पिक्सल, 409 पीपीआई |
ओएलईडी |