Home टेक्नोलॉजी इस लेटेस्ट फीचर के साथ Huawei Mate 30 Pro होगा लॉन्च !

इस लेटेस्ट फीचर के साथ Huawei Mate 30 Pro होगा लॉन्च !

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Huawei अपनी प्रोडक्ट की वजह से एक अलग पहचान बनाने में सफल रही है। अपने अपकमिंग फोन को लेकर काफी समय से यह कंपनी सुर्खियो में बनी हुई है। लीक जानकारी के अनुसार कंपनी अपनी मेट सीरीज के अंदर Mate 30 Pro लॉन्च कर सकती है। इस फोन से जुड़ी कई रिपोर्ट सामने आई है, तो चलिए जानते है आखिकार इस फोन में क्या खास होने वाला है।

कैमरा

huawei

इस फोन की सबसे बड़ी बात है कि फोन में दमदार कैमरे का इस्तेमाल किया गया है। माना जा रहा है की मोबाइल सेगमेंट में यह फोन अबतक का बेस्ट फोन होगा। लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ फोन क्वॉड रियर कैमरा सेटअप से लैस है। फोन के बैक साइड में 4 रियर कैमरा सेंसर मिल जाएगा। बता दे कि कंपनी ने इस फोन के कैमरे को लेईका के कैमरा सेंसर से लैस किया है। कैमरे की बात करे तो इसमें 40-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। जो एफ/1.6 अपर्चर सपोर्ट करता है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर हुआवई टाईम-ऑफ-फ्लाइट सेंसर मिल जाएगा। अगर सेल्फी की बात करे तो इसमें 32-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।

डिस्प्ले

Huawei Mate 30 और Huawei Mate 30 Pro लॉन्च, जानें सारे स्पेसिफिकेशन
  • इस फोन को वॉटरड्राप नॉच डिसप्ले पर डिजाईन किया गया है।
  • फोन के तीन किनारो को बेजल लेस का आकर दिया गया है।
  • Huawei P30 Pro 1080 x 2340 पिक्सल रेज्ल्यूशन मिल जाएगा।
  • हालाकि फोन में 6.47-इंच की ओएलईडी फुलएचडी डिस्प्ले दी गयी है।
  • फोन के फ्रंट स्क्रीन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
  • हुआई ने पी30 प्रो को आईपी68 रेटिंग के साथ पेश किया है।

रैम व स्टोरेज

लीक जानकारी के अनुसार इस फोन को 4G और 5G वर्जन में उतारा जाएगा। मतलब साफ़ है की जिन देशो में 5G जैसी सेवा उपलव्ध है वहा के लिए यह मोबाइल बेस्ट साबित होगा। हालंकि कंपनी इस फोन को इंडिया में 8जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च कर सकती है। वहीं इस फोन में अपने अनुसार स्टोरेज को बढ़ा सकते है। फोन में इंटरनल स्टोरेज 256जीबी दिया गया है।

प्रोसेसर

huawei mate 30 mate 30 pro oled in display fingerprint sensor 12gb ram in hindi

प्रोसेसर की बात करे तो यह फोन एंड्राइड 9 पाई पर कम करेगा। हुआई पी30 प्रो कंपनी के ही यूजर इंटरफेस ईएमयूआई 9 पर काम करता है। फ़ास्ट प्रोसेसिंग के लिए इसमें आक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन को बेहतर रन कराने के लिए इसमें पावरफुल चिपसेट किरीन 980 का इस्तेमाल किया गया है।

दमदार बैटरी

फोन को शानदार बैकअप देने के लिए इसमें 4,200एमएएच की बैटरी दी गई है। जबकि फ़ास्ट चार्जिंग के लिए इस फोन में यूएसबी टाईप सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए है।

स्पेसिफिकेशन

परफॉरमेंस

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.86 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 2.09 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.86 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
ङाईसिलिकॉन किरिन
8 जीबी रैम
डिसप्ले
6.53 इंच (16.59 सेमी)
1176×2400 पिक्सल, 409 पीपीआई
ओएलईडी


Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों