भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्ट फोन मौजूद है, जिसको गेम के लिहाज से डिजाईन किया गया है। उन्हीं में से एक नाम ब्लैक शार्क का भी शामिल है। यह कंपनी गेम लवर को ध्यान में रखते हुए फोन को डिजाईन करती है। खबरों की माने तो जल्द ही कंपनी ब्लैक शार्क 2 को लॉन्च कर सकती है। Weibo पर एक टीजर पोस्टर में कंपनी ने ऑफिशली अनाउंस किया है कि इस गेमिंग स्मार्टफोन को जल्द ही बाज़ार में उतारा जा सकता है। भारत में बढ़ते मोबाइल गेमिंग यूजर्स को देखते हुए इसे जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा की इस स्मार्ट फोन को लोग कितना ज्यादा पसंद करते है।
Black Shark 2
अगर इस फोन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा मैटेलिक बॉडी पर बना Black Shark 2 6.39-इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेगा। हालांकि कंपनी इस फोन को एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इस फोन को लिक्विड कूल 3.0 मल्टीलेयर कूलिंग सिस्टम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक से गेमिंग बिना किसी रुकावट से खेला जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Black Shark 2 और 2 Pro को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया था।
लीक्स और स्पेसिफिकेशंस
लीक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने की बात सामने आ रही है। बता दें की यह फोन सुपीरियर लिक्विड कूलिंग 3.0 टेक्नॉलजी से लैस है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस मॉडल में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।