कुछ ही दिनों पहले गूगल ने अपनी एक परम्परा को तोड़ते हुए android का नाम किसी मिठाई के नाम पर न रखने का फैसला किया। हालांकि पिछली बार गूगल ने अपने एंड्राइड फोन को ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च किया था। तो वहीं इस साल गूगल ने एंड्राइड 10 को भी प्लेटफार्म पर लॉन्च कर दिया है। बता दें की दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम कई मामले में अलग है। तो चलिए आज जानते है एंड्राइड 10 में क्या फीचर है जो एंड्राइड 9 पाई में मौजूद नहीं है।
डार्क थीम
- अपने डार्क थीम को लेकर एंड्राइड 10 शुरू से चर्चा में है।
- डार्क मोड को ओएस का सबसे बेस्ट फीचर माना जा रहा है।
- इस फीचर की मदद से आप आपने मोबाइल में डार्क मोड ऑन कर सकते है।
- डार्क मोड अच्तिवाते होने के बाद फोन की स्क्रीन ब्लैक दिखाई देगी, जबकि सभी टेक्स्ट आपको सफेद रंग में दिखाई देंगे।
- इस मोड से आपके फोन की बैटरी बचती है।
- डार्क मोड फीचर एंड्राइड 9 पाई में मौजूद नही है।
परमिशन रीवैम्प
- एंड्राइड 9 पाई में आप अपने मन मुताबिक ऐप को परमिशन दे सकते थे. लेकिन यह फीचर एंड्राइड 10 में नहीं दिया गया है।
- एंड्राइड 10 में आप अपने ऐप की परमिशन को सिमित कर सकते है।
- एंड्राइड 9 में अगर आपने अपने लोकेशन ऐप की परमिशन दी हुई है तो वह हर वक़्त आपको लोकेशन शो करेगा।
- वहीं एंड्राइड 10 में इस फीचर को आप जब चाहे बंद कर सकते है।
- सिक्योरिटी के लिहाज से एंडरॉयड 10 कहीं ज्यादा अडवांस है।
फोल्डेबल स्क्रीन सपोर्ट
- एंड्राइड 9 पाई में फोल्डिंग हैंडसेट सपोर्ट नहीं करता है।
- 9 पाई में डुअल स्क्रीन और फोल्डेबल फोन सपोर्ट नहीं था।
- जबकि लेटेस्ट एंड्राइड 10 में यह फीचर मौजूद है।
अंडू ऐप रिमूवल
- एंड्राइड 10 में कंपनी ने अंडू ऐप रिमूवल जैसे फीचर को शामिल किया है।
- इस फीचर की मदद से किसी ऐप को गलती से डिलीट कर दिया है तो उसे आप फिर से वापस ला सकते हैं।
- जबकि ये फीचर एंड्राइड 9 में नहीं है।
फेस रिकॉग्निशन
- एंडरॉयड 9 पाई में फोन में फेस अनलॉक काफी पॉपुलर हुआ था।
- तो वहीं एंड्राइड 10 में इसका लेटेस्ट वेर्जन फेस रिकॉग्निशन जैसे विकल्प मिल जाएंगे।
- अब फोन अनलॉक के साथ ऐप पर्चेज या किसी तरह के पेमेंट आदि के लिए भी फेस अनलॉक का उपयोग किया जा सकेगा।
लाइव कैप्शन
- एंड्राइड 9 पाई में अगर आप किसी ऑडियो या विडियो को प्ले करंगे तो उसके कैप्शन आपको दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन एंड्राइड 10 में यह फीचर दिया गया है।
- एंड्राइड 10 में किसी भी फॉर्मेट के फाइल को प्ले करने पर लाइव कैप्शन का विकल्प मिल जाएगा।