Home टेक्नोलॉजी Asus ने भारत में पेश किए एक साथ दो नए लैपटॉप्स, जानें...

Asus ने भारत में पेश किए एक साथ दो नए लैपटॉप्स, जानें इनकी कीमतें !

Asus टेक्नोलॉजी के ज़माने में लैपटॉप भी काफी पॉपुलर होता जा रहा है। शायद इसी वजह से आज कल लैपटॉप की डिमांड बढती जा रही है। इसी डिमांड को पूरा करने के लिए कई बड़ी कंपनियां इस क्षेत्र में उतर चुकी हैं। खास बात यह है की महंगे लैपटॉप के साथ-साथ कंपनी सस्ते लैपटॉप भी उपलव्ध करवाती है। दमदार प्रोडक्ट और लुक की वजह से टेक की दुनिया में Asus का अलग ही रुतवा है। हालांकि इनकी कीमत बाकी दूसरी कंपनियों के लैपटाॅप से थोड़ी ज्यादा है, लेकिन बात जब क्वालिटी की आती है, तो asus के सामने अच्छी -अच्छी कंपनियां मात खा जाती हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि asus के लैपटाॅप वेल्यू फाॅर मनी हैं। तो चलिए आज हम आपको इस लैपटॉप के कुछ खासियत के बारें में बताते है, जिसको जानकर आप इसे खरीदने से आपने आप को नहीं रोक पाएंगे

ZenBook Pro Duo

asus-laptop

भारतीय बाजार में asus ने अपने दमदार लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। साथ ही asus ने एक साथ 2 लैपटॉप लॉन्च किया है। इन दोनों ही लैपटॉप की खास बात यह है कि यह दोनों ही डुअल स्क्रीन के साथ पेश किए गए हैं। सैमसंग मोबाइल की तरह ही यह लैपटॉप भी डुअल स्क्रीन पर काम करेगा।आसुस कंपनी की यह पहली लैपटॉप है, जो फोन की तरह मुड़ सकता है। यह नए लैपटॉप ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेज़न, फ्लिपकार्ट, पेटीएम मॉल के साथ ही डीलर आउटलेटों, आसुस एक्सलूसिव स्टोरों पर भी उपलब्ध होंगे।

Asus ZenBook Pro Duo UX581 की स्पेसिफिकेशन

asus-vivo-laptop

अगर बात करें इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की तो यह लुक के मामले में बेहद ही शानदार है। प्रोसेसर के रूप में इसमें इंटेल कोर i9-9980HK तक का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 4K आसुस स्क्रीनपैड चीप सेट का इस्तेमाल किया गया है। इस लैपटॉप की खास बात यह है कि यह स्क्रीनपैड लैपटॉप की मेन 4K UHD OLED स्क्रीन के साथ काम करेगा। जबकि दुसरे आसुस के दुसरे मॉडल ZenBook Duo में Core i7-10510U तक का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। हार बार की तरह इस बार भी आसुस ने इस लैपटॉप को गेम लवर को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया है। लैपटॉप की बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 24 घंटे का बैकअप देगी। मतलब साफ़ है कि आसुस ने इस फेस्टिवल सीजन में धूम मचाने के लिए एक से बढ़ कर एक लैपटॉप पेश किए है।

कीमत

अगर बात करें कीमत की तो ZenBook Pro Duo की शुरुआती कीमत 2,09,990 रुपए और जेनबुक डुओ की शुरुआती कीमत 89,990 रुपए है। वहीं, ZenBook 13 (UX334) की कीमत 84,990 रुपए बताई जा रही है। जबकि ZenBook 14 (UX434)की कीमत 1,24,990 रुपए हैं।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों