Home टेक्नोलॉजी WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप...

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए आती है। वहीं अब खबर आ रही है कि whatsapp कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए अब एक नई सर्विस देने जा रही है। इस सर्विस उन लोगों की जो वॉट्सएप पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि whatsapp में इस फीचर का इस्तेमाल बहुत ही कम लोग कर रहे हैं लेकिन, इस फीचर को बहुत जल्दी आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। तो चलिए जानते है इस फीचर के तहत यूजर को क्या सुविधा मिल सकता है।

वॉट्सएप पेमेंट्स फीचर

Image result for Whatsapp का ये नया फीचर Paytm को टक्कर देने के लिए काफी है...

Whastapp: मिली जानकारी के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल एंड्रॉयड बीटा वर्जन एप के लिए उपलव्ध करवा दिया गया है। इस तरह का फीचर हर UPI (Unified Payments Interface) आधारित पेमेंट एप में होता है। अभी इस तरह के फीचर गूगल तेज़, phonePe, पेटीएम जैसे पेमेंट एप में देखा गया है। इसकी मदद से यूजर QR कोड स्कैन कर अपना UPI ID डाल सकता है और पेमेंट को ट्रान्सफर कर सकता है। हालांकि पैसे को ट्रान्सफर करने के लिए whatsapp में UPI ID का होना जरुरी है। इस फीचर की मदद से वॉट्सएप यूजर्स अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से किसी भी UPI यूजर से पैसे मंगवा सकता है।

कैसे करेगा काम..

Representational Image

Whastapp: इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर को निचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा..

  • सबसे पहले यूजर को Settings> Payments > New Payment ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद यहां एक ऑप्शन आएगा जिसमें UPI ID या फिर स्कैन QR कोड स्कैन करने का ऑप्शन है।
  • हालांकि इस फीचर की मदद से आप किसी को पैसे भेज भी सकते है, साथ ही किसी भी इंसान से अपने अकाउंट में पैसे मंगवा सकते है।
  • हालांकि, पेमेंट रिक्वेस्ट 24 घंटों के लिए ही वैलिड है. इसलिए टाइम लिमिट का ध्यान रखना होगा।
  • एक बार रेकुस्ट भेजने के बाद आपके बैंक आकोउंत में पैसे ट्रान्सफर कर दिया जाता है।
  • वॉट्सएप इसके बाद पेमेंट रिक्वेस्ट की एक लिस्ट दिखाएगा और पेमेंट सेटिंग्स, रिक्वेस्ट स्टेटस आदि सब कुछ देगा।

वॉट्सएप पेमेंट सवालों के घेरे में..

Image result for Whatsapp का ये नया फीचर Paytm को टक्कर देने के लिए काफी है...

Whastapp: जब इस फीचर को लॉन्च किया गया था तब से यह सवालों के घेरे में था। बताया गया था कि इसमें UPI के सारे फीचर्स नहीं थे। लेकिन कंपनी ने इसमें काफी कुछ बदलाव करके इसको काफी बेहतर बनाया गया। पेमेंट मोड अभी भी बीटा टेस्टिंग पर है। फिलहाल वॉट्सएप का ये नया फीचर इसे कई UPI पेमेंट एप्स जैसा बना देगा और अगर सिर्फ भारत की बात करें तो ये यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों