Home एप्स LG's TV: LG के इस शानदार टीवी को देखकर आपकी आँखे फटी...

LG’s TV: LG के इस शानदार टीवी को देखकर आपकी आँखे फटी की फटी रह जाएंगी

LG’s TV: भले ही बाज़ार में तमाम टीवी ब्रांड मौजूद है, लेकिन LG टीवी की दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाए हुए है। LG अपने डिस्प्ले के लिए देश ही नहीं बल्कि पुरे दुनिया में नाम कमा चूका है। जब भी टीवी लेने के बारें में सोचते है, तो पहला नाम LG का ही दिमाग में आता है। फेस्टिवल सीजन को देखते हुए बेहतरीन डिसप्ले के साथ एलजी ने अपने नए सी9 ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। इस टीवी के आ जाने से सैमसंग, और बाकी ब्रांड को बड़ा झटका लग सकता है। तो चलिए जानते LG के इस टीवी में क्या खास फीचर मिल सकता है।

LG सी9 ओएलईडी टीवी

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi

LG’s TV: मिली जानकारी के अनुसार हाल में ही एलजी ने अपने नए सी9 ओएलईडी टीवी को भारत में लॉन्च किया है। शुरूआती दौर में इस टीवी को 3 अलग-अलग साइज़ में उतारा गया है। ये टीवी 55 इंच, 65 इंच और 77 इंच की स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। हालांकि सारे मॉडल के कीमत अलग-अलग है। बता दें कि 65 इंच वाला LG C9 OLED65C9 वाले मॉडल की कीमत लगभग 2,35,000 रुपये बताया जा रहा है।

डिजाइन

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • LG का यह टीवी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ लैस है।
  • LG C9 OLED65C9 टीवी देखने में काफी ज्यादा शानदार है।
  • हालांकि इसकी मोटाई 3.9 एमएम है लेकिन यह बीच में थोड़ा मोटा लगता है अन्यथा कोने तो 7 एमएम के एक फोन के मुकाबले भी आधा है।
  • इसके पीछे का पैनल मैटल से डिजाईन किया गया है।
  • इस टीवी को देखने के बाद आप सरे ब्रांड के टीवी को भूल जाएंगे।
  • टीवी के बेक साइड में सारे पोर्ट दिए गए है।
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • हालांकि आप इस टीवी को स्टैंड के साथ साथ दीवार पर ही टांग सकते है ।
  • स्टैंड टीवी से थोड़ी दूर तक निकलता है और इसमें से केबल निकादिवारपर लने की जगह भी दी गई है।
  • वजन की बत करें तो यह टीवी ज्यादा वजन का है, इससे आप टीवी को टेबल पर रखंगे तो गिरने का डर नहीं है।
  • यदि आप वॉल माउंट करना चाहें तो वह भी दिया गया है।
  • टीवी में कनेक्टिंग पोर्ट्स दाई ओर मिलेंगे।

डिस्प्ले

lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • इस टीवी के फ्रंट साइड में सिर्फ स्क्रीन का इस्तेमाल किया किया गया है।
  • टीवी में पॉवर ओं करने के बाद टीवी के निचे एक ब्लू कलर की लाइट जलती है।
  • ऐसे में आपको कहीं से कोई डिस्ट्रेक्शन नहीं मिलेगा।
  • कुल मिलकर यह टीवी आपको बेहद ही शानदार लुक प्रदान करता है।
  • क्वालिटी की बात करें तो यह टीवी एक अच्छी क्वालिटी के साथ मार्किट में उतारा गया है
  • LG C9 OLED65C9 में कंपनी के ही α9 जेनरेशन 2 पिक्चर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
lg-c9-oled65c9-tv-review-in-hindi
  • 120 हट्र्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
  • इस टीवी में कंपनी ने वर्चुअल 5.1 चैनल सराउंड साउंड दिया है।
  • टीवी के साथ नेटफ्लिक्स, हॉट स्टार, अल्ट बालाजी, अमेज़न प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप पहले से इन बिल्ट हैं।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों