Home इंटरनेट Facebook's new feature: फेसबुक के इस नए फीचर से घर बैठे कमा...

Facebook’s new feature: फेसबुक के इस नए फीचर से घर बैठे कमा सकते हैं पैसे, जानें कैसे ?

Facebook’s new feature: वर्तमान युग तकनीकी से भरा पड़ा है. कंप्यूटर, मोबाइल से लेकर कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीज़े हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभा रही है. यह कहना गलत नहीं होगा की इन चीजों के अलावा सोशल मीडिया एक-दूसरे से जोड़ने का सबसे अच्छा माध्यम बन गया है. आये दिन सोशल मीडिया पर कई ऐसे खबरे भी चलती है, जिसका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है. दुनियाभर में मशहूर सोशल नेटवर्किंग साईट यानि कि फेसबुक आए दिन यूजर के लिए बदलाव करती रहती है. कई बार फेसबुक विवादों से भी घिर गया था. फेसबुक पर आरोप लगाया गया था कि कंपनी ट्रेंडिंग के साथ किसी खास लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए छेड़ छाड़ कर रही है. लेकिन इस आरोप के बाबजूद यूजर पर कोई खास प्रभाव न पड़ा.

फेसबुक News टैब लॉन्च

Facebook’s new feature: सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे प्रचलित व प्रसिद्ध फेसबुक आये दिन विवादों के घेरे में आ रही है. आधुनिक जगत में आज हर कोई फेसबुक का कसी न किसी रूप में इस्तेमाल कर रहा है.कुछ महीने पहले The Wall Street Journal की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक ने इस नए न्यूज टैब के लिए न्यूज ऑर्गनाइजेशन से बात चित कर रही है. फेसबुक ने अपने न्यूज टैब के लिए लाइसेंस कॉन्टेंट के लिए न्यूज पब्लिशर्स को पैसे की भी बात चित हो रही है. साथ ही बता दें कि आने वाले समय में फेसबुक इस एप को लॉन्च कर सकती है. जिसके बाद इस टैब में सैकड़ों न्यूज पब्लिशर्स की खबरें दिखेंगी.

फेसबुक ने दी टिप्पणी

Image result for Facebook लॉन्च कर रहा है News Tab

Facebook’s new feature: बढ़ते तह्नोलोग्य को देखते हुए फेसबुक ने बी न्यूज़ को लेकर एक बड़ा स्टेप उठाया है. इसके मुताबिक अब घर बैठे ही एक क्लिक पर आपको देश दुनिया से भरी हर खबरे मिल जाएगी. साथ ही बताया जा रहा है कि ये हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म से जुड़ा होगा. न्यूज़ की दुनिया में यह बहुत बड़ा कदम साबित हो सकता है. साथ ही फेसबुक के सीईओ ने अपने बयान में कहा कि इस स्टेप के लिए हम कई लोगों के साथ पार्टनर्शिप कर रहे हैं ताकि एक ऐसा प्रोडक्ट बना सकें जो हाई क्वॉलिटी जर्नलिज्म को सपोर्ट करेगा

Image result for Facebook लॉन्च कर रहा है News Tab

Facebook’s new feature: उन्होंने कहा, ‘‘ हम पत्रकारों की बनाई हुई खबरें नहीं दिखाएंगे।’’ जुकरबर्ग ने कहा, ‘‘ फेसबुक संभावित रूप से प्रकाशकों के साथ सीधा संबंध रख सकता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी सामग्री उपलब्ध है।’’जानने के लिए जुड़े रहे टेलपोस्ट के साथ 


Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों