Home टेक्नोलॉजी जानें कैसे इस्तेमाल करें Jio Fiber, क्या हैं इसकी स्पीड लिमिट !

जानें कैसे इस्तेमाल करें Jio Fiber, क्या हैं इसकी स्पीड लिमिट !

Jio Fiber: जियो बहुत ही कम समय में काफी यूजर को अपने साथ जोड़ने में सफल रही। वहीं अब खबरे आ रही है की जियो अपनी सेवाओं में विस्तार करने जा रही है। मतलब यह की फेस्टिवल सीजन में जियो अपने यूजर को डबल खुशिया देने जा रही है। तो चलिए जान लेते है, इस बार जियो अपने ग्राहकों के लिए क्या लेकर आई है।

जियो यूजर के लिए खुशखबरी

jio-fiber-services-1gbps-data-free-set-top-box-tv-ott-services-details

Jio Fiber: रिलायंस ग्रुप की जियो फ़ोन के बाद अब जियो की ब्रॉडबैंड सेवा Jio GigaFiber लॉच होने जा रही है। Jio GigaFiber लंबे समय से सुर्खियों में छाया हुआ है। कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले 12 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इसकी लौचिंग पिछले साल ही कर दी गई थी, लेकिन इस बार इस सेवा को आम लोगो के लिए खोल दिया जायगा।Jio GigaFiber एक FTTH है,सरल भाषा में समझे तो फाइबर टू दी होम सर्विस है जो आपके घर तक नेट पहुचाने में मदद करेगी। अब देखना दिलचस्प होगा की क्या जियो की ही तरह ये सेवा आम यूजर को अपनी तरफ आकर्षित करती है, या नहीं?

जियो ने लांच किया जियो गीगाफाइबर

jio-fiber

Jio Fiber: जानकारी के मुताबिक रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आम बैठक में जियो फाइबर प्लान की लॉन्चिंग हो गई है। रिलायंस ग्रुप के चेयर मन मुकेश अंबानी ने इस लॉन्चिंग के मौके पर ग्राहकों के लिए एक वेलकम ऑफर भी पेश की है. इस वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को जियो के मौजूदा नंबर से ही जियो गीगा फाइबर का एक्सेस मिलेगा। याद दिला दे पिछली साल कंपनी ने रजिस्ट्रेशन के ज़रिए करीब 1,000 शहरों में Jio GigaFiber सेवा का शुरुवात की थी। लेकिन इसे व्यवसायिक तौर पर अभी भी लॉन्च नहीं जा सका है।

कितनी है स्पीड

JioFiber-1

Jio Fiber: रिलायंस की फिक्सड लाइन ब्रॉड बैंड सर्विस है जिसमें केबल के माध्यम से घर या ऑफिस में सुपर फास्ट इंटरनेट सेवा दी जाती है। जानकारी के मुताबिक इसमें फाइबर ऑप्टिक केबल के माध्यम से इंटरनेट सेवा प्करदान की जाती है। हालांकि इन्टरनेट की दुनिया में फाइबर ऑप्टिक केबल सबसे बेस्ट मानी जाती है और कंपनी ने इसलिए अपनी इस ब्रॉडबैंड सर्विस का नाम जियो फाइबर रखा है। बता दें कि वायरलेस सर्विस के मुकाबले वायर्ड अर्थात केबल के माध्यम से जो सर्विस दी जाती है उसकी स्पीड कहीं ज्यादा होती है और जियो की यह सर्विस अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट सर्विस के रूप में जानी जाती है।

ग्राहकों को मिलेंगी ये सुविधाएं 

Reliance Jio Digital Setup Box know offer plan service benefit

Jio Fiber: आपको बताते चले कि जियो गीगा फाइबर के तहत ग्राहकों को लैंडलाइन फोन की सुविधा के साथ कई और सुविधाए का लाभ उठा सकते है। जैसे कि ….

  • अल्ट्रा हाई डिफिनिशन इंटरटेनमेंट कंटेंट
  • वर्चुअल रियलिटी कंटेंट
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
  • वॉयस कॉलिंग
  • इंटरेक्टिव गेमिंग
  • होम सिक्योरिटी
  • स्मार्ट होम सॉल्यूशंस

जुडे रहे टेकहन्डरेड के साथ.

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों