Home इंटरनेट Android Phone: भूलकर भी न करें अपने एंड्राइड फोन में ये बड़ी...

Android Phone: भूलकर भी न करें अपने एंड्राइड फोन में ये बड़ी गलतियां !

Android Phone: आजकल हर एक इंसान के हाथ में एंड्राइड स्मार्ट फोन होता ही है। ऐसे में स्मार्ट फोन से जुड़ी हर जानकारी सभी को पता होती है। लेकिन आजकल कुछ ऐसे ही फोन मौजूद है, जिनके बारे में कुछ जानकारी हम सबको पहले से पता नहीं होती है। इसी व्यवहार के कारण अक्सर लोग अपने फोन को लेकर कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिनका भारी नुकसान उठाना पड़ जाता है। यह कोई एक एंड्राइड फोन की बात नहीं है, आजकल के लेटेस्ट फोन में अक्सर लोग यह बड़ी गलतियां करते नजर आते हैं। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही गलतियों के बातें में बताते है, जिनको नज़रअंदाज करके आप भी एंड्राइड फोन को सफल बना सकते है।

चार्जिंग

smartphone-charging

Android Phone: अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग अपने फोन को चार्ज में लगते है, और कुछ ही देर में फोन को निकल लेते है। आपकी बहुत बड़ी भूल है। क्योंकि बैटरी का लाइफ सायकल होता है। एक बार फोन को चार्ज में लगाकर निकालने से एक सायकल खत्म हो जाती है भले ही आप उसे पूरा चार्ज न करें।

बैटरी

Android Phone: हम में से ज्यादातर लोग अपने फोन की बैटरी को डिस्चार्ज होने के बाद चार्ज करते है। ऐसा करना आपके फोन के लिए घातक साबित हो सकता है। शायद मालूम नहीं है कि इससे फोन की बैटरी परफॉर्मेंस खबरा होती है। बैटरी को 20 फीसदी से लेकर 80 फीसदी के बीच चार्ज रखें तो ज्यादा बेहतर है।

नकली मोबाइल एक्सेसरीज

phone-charge

Android Phone: फोन को बेहतर बनाने के लिए हमेशा अपने फोन के चार्जर, पार्ट्स आदि का इस्तेमाल करें। नकली या दुसरे कंपनी के पार्ट्स का इस्तेमाल करना आपके फोन के लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे एक्सेसरीज फोन को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।

होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स

Image result for होम स्क्रीन पर ज्यादा विजेट्स

जरूरत से ज्यादा एप्स आपके फोन को स्लो कर सकता है। शयद आपको पता नहीं है कि इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है। खास कर वे ऐप्स जो इंटरनेट का उपयोग कर डाटा डिसप्ले करते हैं।

अपडेट की अनदेखी

sostware-update

Android Phone: अक्सर आपने देखा होगा की फोन में अपडेट को लेकर एक पॉप अप मेसेज दीखता है। लेकिन हम में से ज्यादातर लोग इस मेसेज को अनदेखा कर देते है। यह बहुत बड़ी गलती है। क्योंकि अपडेट में कंपनी न सिर्फ फोन और ऐप में नए फीचर्स जोड़ती है बल्कि सिर्फ फोन की सुरक्षा के लिए भी बहुत कुछ होता है।

फ्री वाईफाई

Image result for फ्री वाईफाई

आजकल ज्यादातर रेलवे स्टेशन, शोपिंग मॉल, आदि जगहों पर फ्री वाईफाई देखने को मिल जाता है। अक्सर लोग फ्री वाईफाई को देखते साथ उसे यूज़ करने लगते है। लेकिन ऐसा करना आपके फोन के लिए नुकसान दायक हो सकता है। फ्री वाईफाई में भारी मात्रा में वायरस आने का खतरा होता है।



Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों