Home एप्स इन टिप्स को अपना कर आप भी आपने पुराने फोन को कर...

इन टिप्स को अपना कर आप भी आपने पुराने फोन को कर सकते हैं नए जैसा, जानें !

हर इंसान अपने बजट के हिसाब से फोन को खरीदता है। फोन लेने से पहले हम कई सारी जानकारियां इक्कठा करते है, तब जाकर फोन का चुनाव करते हैं। हालांकि ज्यादातर फोन नए में अच्छे से काम करते है, लेकिन समय के साथ फोन भी ख़राब होना शुरू हो जाता है। जिसके कारण फोन को छूने का मन नहीं करता है, ऐसे में अक्सर आप अपने फोन को बदलने की सोचते है, या फिर उस फोन को बनवा लेते है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रिक्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप घर बैठे अपने फोन को नए जैसा बना सकते है। तो चलिए जानते है।

परफॉर्मेंस के लिए

  • यदि आप भी चाहते है की आपके फोन की पेर्म्फोर्मांस सही ढंग से काम करें तो समय—समय पर फोन का कैशे मैमोरी क्लिन करते रहें। अगर फोन की इंटरनल मेमोरी खली रहेगी तो जाहिर है आपका फोन सही तरीके से काम करेगा। इसके साथ ही समय-समय पर आपको अपने फोन में के एप्स को भी अपडेट करते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपके फोन में जंक फाइल्स नहीं रहंगे।
  • सबके फोन में कई ऐसे एप्स होते है, जिनका काम नहीं होता है। ऐसे में इन सभी एप्स को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए। इसके कारण आपके फोन की मेमोरी खली हो जाएगी। साथ ही डाटा और आपके फोन का परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगा।
  • जब भी आपका फोन पुराना होने लगे तो हमेशा याद रखे की फोन के बैटरी को लो न होने दें। क्योंकि इससे बैटरी के परफॉर्मेंस पर भी फर्क पड़ेगा।
  • यदि आपका फोन पुराना हो गया है तो फोन के अच्छे परफॉर्मेंस के लिए आपको मैमोरी कार्ड का भी ध्यान रखना होगा।
android-smartphone-1
  • फोन में ज्यादा स्पेस वे मेमोरी कार्ड का इस्तेमाल अनहि करना चाहिए।
  • यदि आपके फोन की एक्पेंडेबल मैमोरी 32जीबी है तो आप 16जीबी तक के कार्ड का ही उपयोग करें।
  • फोन की मैमोरी कार्ड को कभी भी पूरी तरह से भरने न दें।
  • जितना ज्यादा फोन मेमोरी खली रहेगा, उतना ज्यादा आपका फोन सही काम करेगा।
  • यदि डिलिट न भी करना चाहें तो उसे आप गूगल ड्राइव, वन ड्राइव या ड्रॉप बॉक्स जैसे क्लाउड पर स्टोर कर सकते हैं।
  • फोन को समय-समय पर रिसेट कर देना चाहिए. इसके आपके फोन के भीतर कई सारे एप्स अपने आप देलते हो जाते है. साथ ही ऐसा करने से आपके फोन को काफी ज्यादा स्पेस मिल जाता है।
  • समय-समय पर फोन को अपडेट भी करना चाहिए. अपने फोन का सॉफ्टवेयर हमेशा अपडेट रखें।

नया लुक देने के लिए

smartphone-11


परफॉर्मेंस और यूआई के साथ आपके फोन का लुक भी नया हो तो आप अच्छे कवर ट्राई कर सकते हैं। हालांकि आजकल बाजार में कई डिजाईन के कवर उपलव्ध है। आप अपने पसंद और बजट के हिसाब से चयन कर सकते है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों