Home टेक्नोलॉजी ऐसे रखे अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सुरक्षित !

ऐसे रखे अपने स्मार्टफोन की बैटरी को सुरक्षित !

जब भी कोई स्मार्टफोन खरीदते है तो हम उसके बैटरी लाइफ के बारे में जरुर देखते है। क्युकीं बैटरी ही वो हिस्सा है, जिसके उपर उपर फोन काम करता है। कुछ दिन पहले सैमसंग के कई फोन में बैटरी ब्लास्ट होने की खबरों खूब विराल्हो रही थी। हालांकि कंपनी ने इस और एक्शन लेते हुए कई कड़े स्टेप उठाए थे। हमें में से कई लोग फोन के बैटरी को लेकर सहेज रहते है। लेकिन कई बार लापरवाही के कारण बैटरी ख़राब हो जाती है। तो आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने फोन की बैटरी को हमेशा के लिए सुरक्षित रख सकते है।

पसीना या भीगे हाथ से न करें फोन को टच

Image result for पसीना या भीगे हाथ से न करें फोन को टच

अक्सर आपने देखा होगा की भींगे हाथों से ही हम अपने फोन को टच कर देते है। जबकि यह खबरनाक है। यदि आपको ज्यादा पसीना आ रहा है या फिर आप भीगे हुए हैं तो उस वक्त फोन का उपयोग न करें। इसके कारण आप फोन जल्द ख़राब हो सकता है।

बैटरी के तापमान का रखें ध्यान

charging problems 12 way to fix it

बैटरी के तापमान की वजह से भी आपके फोन की बैटरी जल्दी ख़राब हो सकता है। ऐसे में अपने फोन के तापमान को चेक करते रहना चाहिए। ज्यादा तापमान की वजह से आपका फोन बंद भी हो सकता है। साथ ही अपने स्मार्टफोन को धूप में या कार के डैशबोर्ड पर रखने से बचें। आपके डिवाइस का तापमान बहुत ज्यादा होना बैटरी को इस तरह नुकसान पहुंचाता है कि आपको अपना डिवाइस या उसकी बैटरी वक्त से पहले ही बदलनी पड़ेगी।

कार के डैशबोर्ड पर न रखें

car-dash-board

अक्सर आप फोन को कार के डैशबोर्ड पर रख देते है। ऐसा करना आपके फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। सामने शीशे से धूप आती है और गाड़ी चलने से डैशबोर्ड भी गर्म रहता है। इससे भी फोन की बैटरी को नुकसान हो सकता है। फोन गर्म होने की वजह से आपके बैटरी कभी भी फट सकती है।

हाफ-चार्ज करके रखें स्मार्टफोन

battery-bunch

आगर आप भी अपने फोन को ज्यादा दिन तक सुरक्षित रखना चाहते है, तो पूरी तरह चार्ज करके या पूरी तरह डिस्चार्ज होने पर स्टोर करने से बेहतर होता है कि बैटरी लगभग हाफ-चार्ज करें। इसके साथ ही फोन में कवर न लगाए। ऐसा करने से भी आपके फोन की बैटरी ख़राब हो सकती है। अडॉप्टिव ब्राइटनेस और अडॉप्टिव बैटरी जैसे फीचर ऑन रखना, कुछ ऐसे तरीके हैं जिनसे बैटरी को लंबी लाइफ मिल सकती है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों