Home गेमिंग डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन...

डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च होगा गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2, जानें इसकी कीमत !

भारतीय बाजार में कई ऐसे स्मार्ट फोन मौजूद है, जिसको गेम के लिहाज से डिजाईन किया गया है। उन्हीं में से एक नाम ब्लैक शार्क का भी शामिल है। यह कंपनी गेम लवर को ध्यान में रखते हुए फोन को डिजाईन करती है। खबरों की माने तो जल्द ही कंपनी ब्लैक शार्क 2 को लॉन्च कर सकती है। Weibo पर एक टीजर पोस्टर में कंपनी ने ऑफिशली अनाउंस किया है कि इस गेमिंग स्मार्टफोन को जल्द ही बाज़ार में उतारा जा सकता है। भारत में बढ़ते मोबाइल गेमिंग यूजर्स को देखते हुए इसे जल्द भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा की इस स्मार्ट फोन को लोग कितना ज्यादा पसंद करते है।

Black Shark 2

Image result for Black Shark Helo 2

अगर इस फोन की बात करें तो इसमें क्वालकॉम की क्विक चार्ज 4.0 फास्ट चार्जिंग तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इसके अलावा मैटेलिक बॉडी पर बना Black Shark 2 6.39-इंच की ट्रू व्यू ऐमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करेगा। हालांकि कंपनी इस फोन को एंड्राइड 9 पाई पर लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर करने के लिए इस फोन को लिक्विड कूल 3.0 मल्टीलेयर कूलिंग सिस्टम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इस तकनीक से गेमिंग बिना किसी रुकावट से खेला जा सकता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में एड्रेनो 640 जीपीयू चिप का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी ने Black Shark 2 और 2 Pro को इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया था।

लीक्स और स्पेसिफिकेशंस

लीक जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन के दो वेरियंट 8 जीबी और 12 जीबी रैम के साथ मार्केट में लॉन्च किए जाने की बात सामने आ रही है। बता दें की यह फोन सुपीरियर लिक्विड कूलिंग 3.0 टेक्नॉलजी से लैस है। वहीं अगर कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में f/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस मॉडल में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस
आठ कोर(2.96 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.42 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर)
स्नैपड्रैगन 855 प्लस
12 जीबी रैम

डिस्प्ले

6.39 इंच (16.23 सेमी)
1080×2340 पिक्सल, 403 पीपीआई
एमोलेड

कैमरा

48 एमपी + 12 एमपी डुअल प्राइमरी कैमरा
एलईडी फ्लैश
20 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी

4000 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
नॉन रिमूवेबल

शाओमी ब्लैक शार्क 2 प्रो प्राइस, लॉन्च की तारीख

एक्सपेक्टेड प्राइस:रु. 49,900

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों