भारतीय बाजार में मिड-रेंज स्मार्टफोन्स और बजट स्मार्टफोन्स की भरमार हो गई है. सभी कंपनी अपने-अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए फीचर ला रही है. उनही में से एक नाम Oppo का भी शामिल है. जैसा की हमें पता है, चीनी कंपनी Oppo महज कुछ ही समय में भारतीय बाज़ार में अपना पैर ज़माने में कामयाब हो गयी. हालांकि इसके पीछे कंपनी ने काफी मेहनत की है. कंपनी ने हाल ही के दिनों में Oppo K3 को उतार कर मार्किट में तहलका मचा दिया था. फीचर्स और कीमत के मामले में यह Realme X को कड़ी टक्कर दे रहा है। तो चलिए जानते है ओप्पो के फ़ोन में क्या है खास..
Oppo K3 बनाम Realme X
ओप्पो ने इस फ़ोन को मार्किट में उतार कर लोगो के बीच हडकंप मचा दिया. कुछ साईट की माने तो यह मोबाइल Realme X को कड़ी टक्कर दे रहा रहा है. फीचर से एलकार, लुक वाइज की बात करे तो ओप्पो Realme X जैसे हैं. जिसमें डिस्प्ले, सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग और स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर शामिल हैं.
डिस्प्ले और डिजाइन
डिस्प्ले के मामले में ओप्पो K3 और रियलमी एक्स में ज्यादा अंतर नहीं है। ओप्पो के3 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2340×1080 पिक्सल है। वहीं, रियलमी एक्स में 1080×2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.53 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ये दो कलर ऑप्शन में आता है. पहला जेड ब्लैक और दूसरा ऑरोरा ब्लू में मौजूद है. बैक पैनल कर्व्ड की बात करे तो दोनों फ़ोन एक जैसे ही दिखता है.
स्पेसिफिकेशन
वही परफॉर्मेंस की बात करें तो ओप्पो के 3 Realme X जैसा ही है. k3 में भी Realme की ही तरह स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है. ऐप स्विचिंग से लेकर मल्टी टास्किंग जैसे काम बड़ी ही आसानी से किए जा सकते हैं. गेम के लिहब से यह दोनों मोबाइल एक से बढ़कर एक साबित हो सकता है. बैटरी की बात करें तो यहां 3,765mAh की बैटरी दी गई है. इतनी ही बैटरी Realme X में भी दी गई थी.