Home टॉप गैजेट्स Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला डुअल पॉप अप कैमरे वाला...

Vivo ने लॉन्च किया दुनिया का पहला डुअल पॉप अप कैमरे वाला फोन, कीमत और फीचर जानकर हैरान रह जायंगे !

Vivo NEX 3 मोबाइल की दुनिया में Vivo का सिक्का खूब चला। यही वजह है की विवो अपने ग्राहकों के लिए हर बार कोई न कोई नई तकनीक ले कर सामने आ रहा है। बता दे Vivo ने न सिर्फ देश बल्कि अंर्तराष्ट्रीय टेक मंच पर अपनी तकनीक का प्रदर्शन करते हुए बेहद शानदार स्मार्टफोन NEX 3 पेश कर दिया है। मोबाइल की दुनिया में यह फ़ोन डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरे वाला स्मार्टफोन बन गया है। इसके फीचर के साथ वीवो दुनिया का पहला पॉप उप कैमरा लाने वाला ब्रांड बन चूका है। हालांकि कंपनी की ओर से Vivo NEX 3 को अभी चीनी बाजार में उतारा गया है। तो चलिए जानते है इस फ़ोन के कुछ बेहतरीन स्पेसिफिकेशन….. 

Vivo NEX 3 डिजाईन

Image result for VIVO NEX 3

यह फ़ोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है। इसके साथ ही फोन देखने में बेहद ही खास है।वीवो NEX 3 में डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फीचर के कारण दुनिया का पहला डुअल पॉप-अप सेल्फी कैमरा वाला फोन बन गया है। फोन में पूरी तरह से 5G सपोर्ट दी गयी है।

  • फोन फुलव्यू बेजल लेस डिसप्ले पर बना है।
  • दोनों साईड से बैक पैनल की ओर मुड़ी हुई है।
  • फोन के फ्रंट पैनल पर कोई भी बटन, सेंसर या नॉच नहीं है।
  • फोन का उपरी व नीचला हिस्सा भी बेजल लेस है।
  • फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
  • डिवाईस इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा।
  • बेक साइड की बात करे तो काफी ज्यादा सुंदर और चमकीला बनाया गया है।
  • बेक साइड गिलास पैनल से डिज़ाइन किया गया है।
  • ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

स्पेसिफिकेशन्स

Image result for VIVO NEX 3
  • फ़ोन को बेहतर लुक देने के लिए इसमें 6.39 इंच की एमोलेड डिसप्ले दी गयी है।
  • 1080 × 2256 पिक्सल रेजल्यूशन मिल जायगा।
  • इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी से लैस है।
  • फोन एंडरॉयड 9 पाई ओएस पर काम करता है।
  • ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+पर आधारित होगा
  • वीवो NEX 3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है।
  • कैमरा को राउंड शेप में डिजाईन किया गया है।
  • वीवो NEX 3 डुअल पॉप-अप फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 16 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे है।
  • बेक कैमरे की बात करे तो इसमें पहला कैमरा 64 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 13 मेगापिक्सल जबकि तीसरा कैमरा भी 13 मेगापिक्सल का दिया गया है।
  • फ़ोन को पावरफुल बैकअप देने के लिए 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है।

Vivo Nex 3 कीमत

लीक जानकारी के अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 50,000 रुपये है। हालांकि इस फ़ोन को युआन में 2 वेरिएंट में उतारा गया है। बता दे कि 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo NEX 3 की कीमत 5698 युआन बताया जा रहा है, जबकि 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज वाले Vivo NEX 3 की कीमत 6198 बताया जा रहा है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों