टेक्नोलॉजी की दुनिया में OnePlus ने भी लोगो को खूब लुभाया है। यही वजह है की मोबाइल की दुनिया से बाहर निकल कर OnePlus ने टीवी की दुनिया में एक अलग मुकाम, सफलता हासिल कर लिया है। वहीं अब खबर मिल रही है कि अपनी सफलता के बाद अब OnePlus टीवी सितंबर में लॉन्च करेगी। हालांकि इसके कुछ स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले कुछ वेबसाइट पर लीक कर दी गई है। इसके साथ ही कंपनी के सीईओ पेटे लाऊ ने ट्विटर पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। तो चलिए जानते है इसमें क्या खास मिलने वाला है।
OnePlus टीवी लॉन्च
जानकारी के मुताबिक OnePlus नए टीवी को बहुत जल्द लॉन्च कर रही है। लीक जानकारी के अनुसार टीवी के डिस्प्ले पैनल को भी शोकेस किया था। लीक जानकारी के अनुसार टीवी के चारों ओर पतले बेजल होंगे। कयास लगाया जा रहा है कि वनप्लस कम से कम 4K QLED पैनल का इस्तेमाल कर सकती है। कंपनी के पास 4K और 8K रेजॉलूशन वाले पैनल भी उपलब्ध हैं। हालांकि ऑफिसियल वेबसाइट से इस टीवी को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं कि गयी है। मतलब साफ है कि यह टीवी बाकी टीवी के मुकाबले थोडा महंगा हो सकता है। यहां तक कि शाओमी के 4K रेजॉलूशन 55 इंच टीवी की कीमत 49,999 रुपये से शुरू है। ऐसे में वनप्लस के नए टीवी की कीमत इससे ज्यादा ही रखे जाने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन
जानकारी के मुताबिक oneplus का टीवी स्मार्ट टीवी टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा। साथ ही यह Oxygen OS या OXygen OS के फॉर्क्ड वर्जन पर चलेगा। ऑपरेटिंग सिस्टम Android ओएस आधारित होगा। वनप्लस अपने स्मार्ट टेलिविजन को डॉल्बी एटम्स, HDR10 प्लस जैसे सर्टिफिकेशंस के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। हालांकि इसकी कीमत को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक यह टीवी अगले महीने यानी कि अक्टूबर में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च होने वाले टीवी का एक मॉडल 55 इंच QLED पैनल के साथ भी पेश किया जाएगा।
टीवी का डिजाइन
कंपनी के सीईओ के मुताबिक यह टीवी लुक के मामले में ज्यादा शानदार होने वाला है। इसमें बेहतर साउंड और इमेज क्वॉलिटी दी जा सकती है। अपने बयान में सीईओ ने कहा कि इमेज और साउंड क्वॉलिटी उन फंडामेंटल फीचर्स में से एक हैं जो कि जिसपर हमारा फोकस है।