टेक्नोलॉजी की दुनिया में हर कोई अपना समय बचाना चाहता है। समय को बचाने के लिए हर कोई इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है। बढती मांग, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को देखते हुए कंपनी एक के बाद एक लैपटॉप मार्किट में उतार रही है। हाल में ही कंपनी ने एलाईट ग्रुप कम्प्यूटर सिस्टम्स (ईसीएस) ने मंगलवार को दुनिया के सबसे छोटे विन्डोज आधारित मिनी पीसी के लॉन्च की घोषणा की। इसके तहत नया लीवा क्यू पाकेट साइज का मिनी पीसी को बाजार में उतार दिया गया है। तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर के बारे में।
क्या हैं इसके फीचर्स
हालांकि बाजार में इस ब्रांड के कई कंप्यूटर, लैपटॉप मौजूद है। लेकिन इनमें ज्यादातर पॉकेट साइज के हैं। बतया जा रहा है की इस छोटे से लैपटॉप में कई दमदार फीचर दी गई है। यह कम्प्यूटर 4GB रैम के साथ आता है। मेमोरी की बात करे तो इसमें 32GB eMMC का दिया गया है। लीवा उत्पादों की नई सीरीज 4के कन्टेन्ट प्लेबैक को सपोर्ट करती है। हालंकि आप अपने जरूरत के अनुसार इसके मेमोरी को बढ़ा भी सकते है। इस कम्प्यूटर में इंटेल का प्रोसेसर दिया है। इसकी ऑनलाइन कीमत 11 हजार रुपए के करीब है।
स्पेसिफिकेशन
- लीवा क्यू में ड्यूल नेटवर्क विकल्प दिया गया है।
- 802.11एसी+, ब्लूटुथ 4.1 वायरलैस कनेक्शन के साथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।
- स्टोरेज की बात करें तो इसका माइक्रो एसडी कार्ड स्लाट 128 जीबी तक के मैमोरी कार्ड का सपोर्ट करता है।
- दुनिया का यह सबसे छोटा लैपटॉप होगा।
- इसका साइज़ 70 गुणा 70 गुणा 31.4 एमएम साईज है।
- वजन के मामले में यह लैपटॉप मात्र 260 ग्राम का होगा।
- 0.15 एल का मिनी पीसी वीजा माउंट के साथ आता है।
- इस लैपटॉप को आप रिमोट की मदद से भी ओं ऑफ कर सकते है।
- लीवा क्यू 4 जी/32 जीबी के साथ विंडो 10 का सपोर्ट दिया गया है।
- लीवा क्यू 4 जी/32 जीबी बिना ओएस वाले की कीमत 13,500 रुपए।
- यह छोटा सिर्फ दिखने में है, इसमें 4K वीडियो को सपोर्ट दिया गया है।
- 3840 x2160 पिक्सल क्वालिटी का वीडियो आसानी से प्ले हो जाएगा।
- इस लैपटॉप को आप आसानी से टीवी में भी कनेक्ट कर सकते है, इसके लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट दिया गया है।
- इस मिनी कम्प्यूटर में 2 यूएसबी पोर्ट के साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया
गया है। - वाईफाई और ब्लूटूथ जैसी एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स भी इस मिनी पीसी में हैं।