टेक्नोलॉजी के इस युग में हर कोई स्मार्ट फ़ोन का इस्तेमाल करता है। यहाँ तक की सारा काम इस स्मार्ट फ़ोन की मदद से करते है। लेकिन आजकल हमलोग स्मार्ट फ़ोन को सिर्फ और सिर्फ कैमरे के लिए खरीद रहे है। ऐसा सबके साथ होता है, जब भी हम कोई फ़ोन खरीदने जाते है ओ ढ़ेरो वैरायटी देखकर कंफ्यूज हो जाते है। लेकिन आज हम आपके लिए कुछ चुनिन्दा स्मार्ट फ़ोन के बारे में बताने जा रहे है, जो कैमरे के मामले में बेहद ही अच्छा और आपके बजट में होगा। तो चलिए जानते है।
वनप्लस 6T
लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है. यह फ़ोन अभीतक का सबसे बेहतर फ़ोन बन गया है। इस फ़ोन को लोगों ने खूब पसंद किया है। इस फ़ोन में आपको 6.41 इंच की ऑप्टिक अमोल्ड 19.5:9 डिस्प्ले मिल जाएगा। वहीं रेज़ोल्यूशन की बात की जाए तो इसमें 2340 x 1080p पिक्सल है। जबकि स्क्रीन को पूरी तरह से गोरिला ग्लास 6 प्रोटेक्शन दिया गया है। लुक के मामले में इस फ़ोन से बेहतर कोई और विकल्प नही हो सकता है। इस मोबाइल को अलग लुक देने के लिए कंपनी ने इटनेस लेवल, कलर एक्यूरेसी और कलर रेंज को और बेहतर बनाने पर भी काम किया है।
स्पेसिफिकेशन
स्क्रीन साइज़
:
6.41″ (1080 x 2340)
कैमरा
:
16 + 20 | 16 MP
रैम
:
6 GB
बैटरी
:
3700 mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम
:
Android
Soc
:
Qualcomm SDM845 Snapdragon 845 (10 nm)
प्रोसेसर
:
Octa
सैमसंग गैलेक्सी A70
मोबाइल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक फ़ोन लाती है। हाल में ही सैमसंग ने गैलेक्सी A70 लॉच किया है। इस फ़ोन की खासियत जानकार सबलोग हैरान है। बताया जाता है कि इस फ़ोन में 6.7 -इंच Super AMOLED के स्क्रीन दिया गया है। साथ ही पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2340 है। A70 128GB Android 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
फ़ोन की स्क्रीन Gorilla Glass से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है।
फ़ोन में NA प्रोसेसर मौजूद है।
ये स्मार्टफ़ोन 6GB रैम के साथ आता है।
फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
फोटोग्राफी के लिए 32 +8 + 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
:
Android
OS वर्ज़न
:
9.0
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)
:
6.7
डिस्प्ले टेक्नोलॉजी
:
Super AMOLED
स्क्रीन रेजोल्यूशन (पिक्सेल)
:
1080 x 2340
कैमरा
कैमरा फीचर
:
Triple
रियर कैमरा मेगापिक्सेल
:
32 +8 + 5
फ्रंट कैमरा मेगापिक्सेल
:
32
बैटरी
बैटरी क्षमता (mAh)
:
4500
वीवो V15 PRO
चीनी कंपनी VIVO भी स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में एक से बढ़ कर एक मोबाइल उतारते रहती है। VIVO ने हाल में ही V15 Pro लॉच किया है। इस फ़ोन में कंपनी 6.39 -इंच Super AMOLED स्क्रीन दी है। फ़ोन में 2.0 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है। साथ ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लेस है. वीवो V15 android 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।