Home टॉप गैजेट्स इस फीचर के साथ Oppo Reno 2F हुआ लॉन्च, जाने इसकी कीमत,...

इस फीचर के साथ Oppo Reno 2F हुआ लॉन्च, जाने इसकी कीमत, स्पेसिफिकेशन !

मोबाइल की दुनिया में सैमसंग जैसे ब्रांड को टक्कर देने वाली ओप्पो इन दिनों काफी सुर्खिया बटोर रही है।जी हां बहुत ही कम समय के भीतर Oppo ने भारतीय बाजार में अपना धाक जमा लिया। अपने दमदार कैमरे की वजह से न सिर्फ देश बल्कि विदेशो में खूब नाम कम रही है। हाल में ही कंपनी ने Oppo Reno 2 सीरीज़ को पेश करते हुए एक साथ तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। जिसमे से Oppo Reno 2, Oppo Reno 2Z और Oppo Reno 2F स्मार्टफोन बाजार में उतारे गए थे। वहीं अब खबर आ रही है की इस फेस्सीटिवल सीजन में एक बार फिर कंपनी बाजार में धूम मचाने को तैयार है। तो चलिए जानते है इस सेगमेंट के जरिए Oppo कौनसा मॉडल उतार रही है।

Reno 2F स्मार्टफोन

oppo-reno-2f-india-price-sale-offer-specifications-features

जैसा की हमको पता है हाल में ही ओप्पो ने एक साथ 3 मॉडल को उतारा था। लेकिन कंपनी ने सिर्फ Oppo Reno 2 और Oppo Reno 2Z की कीमत से तो पर्दा उठाया था, लेकिन Oppo Reno 2F की कीमत का खुलासा नहीं किया था। लेकिन इस फेस्टिवल सीजन में आखिकार ओप्पो ने इस मॉडल को बाजार में उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक इस फोन को फिलहाल ऑनलाइन के मध्यम से आप अपना बना सकते है। हालांकि इसकी प्रे बुकिंग 3 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार इस फोन की कीमत 25,990 रुपये के आस पास हो सकता है।

स्पेसिफिकेशन्स

oppo-reno-2f-india-price-sale-offer-specifications-features
  • Oppo Reno 2F में 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया जा सकता है।
  • फोन में 6.53-इंच की फुलएचडी+ एमोले​ड डिसप्ले दिया गया है।
  • 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन मिल जाएगा।
  • स्क्रीन को बेहतर और प्रोटेक्टिव बानने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
  • Oppo Reno 2F इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है।
  • हालंकि यह लॉक फोन के बेक नहीं बल्कि आगे की तरफ दिया गया है।
  • फोन एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है।
  • प्रोसेसर की बात करे तो इसमें आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक पी70 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।
  • 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।
  • स्टोरेज के लिहाज से यह फोन बेस्ट साबित हो सकता है।
  • कैमरे को बेहतर लुक देने के लिए इमसे राउंड शेप में ट्रिपल रियर कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
oppo-reno-2f-india-price-sale-offer-specifications-features
  • प्राइमरी सेंसर 48-मेगापिक्सल का Samsung GM1 सेंसर है।
  • जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल के साथ आएगा
  • सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
  • Oppo Reno 2F डुअल सिम व 4जी वोएलटीई के साथ ही ब्लूटूथ 4.2 व 3.5एमएम जैक सपोर्ट करता है।
  • फोन में दमदार बेक उप देने के लिए इसमें 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों