Home टॉप गैजेट्स 64 MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A70s जल्द होगा लॉन्च...

64 MP कैमरे के साथ Samsung Galaxy A70s जल्द होगा लॉन्च !

Samsung Galaxy A70s अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग कंपनी लगातार सुर्खियो में बना हुआ है। जैसा की हम सब जानते है सैमसंग मोबाइल ही नहीं बल्कि टीवी की दुनिया में भी खूब नाम कमा चूका है। शायद यही वजह है की सैमसंग के मोबाइल भारतीय बाजार में खूब धमाल मचा रहा है। हाल में ही सैमसंग ने Galaxy A70s को लॉन्च करके बाकी कंपनी को पीछे छोड़ दिया है। तो आज हम आपको सैमसंग के Galaxy A70s से जुड़ी कुछ फीचर के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसके कुछ खास फीचर।

Samsung Galaxy A70s

Image result for 64 MP कैमरे वाला फोन Galaxy A70s

अपने दमदार फोन की वजह से सैमसंग देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में मशहूर है। खबर मिल रही है की सैमसंग जल्द ही Galaxy A70s को बाजार में उतारने जा रही है। यह बात हम नहीं बल्कि सैमसंग की ऑफिसियल साईट पर देखा गया है। आपको बता दे कि टेना लिस्टिंग वेबसाइट ने इस फोन से जुड़ी कुछ फोटो शेयर की है। वेबसाइट ने Galaxy A70s के फ्रंट और बैक पैनल के साथ ही साईड पैनल्स की फोटो शेयर की है। मतलब साफ़ है की सैमसंग एक बार फिर से ग्राहकों को लुभाने के लिए एक नए मॉडल के साथ आ रही है।

ऐसी होगी लुक

Image result for 64 MP कैमरे वाला फोन Galaxy A70s

अगर हम इस फोन के लुक की बात करे तो यह देखने में बेहद ही शानदार है। यह स्मार्टफोन इनफिनिटी ​नॉच डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। फोन की नॉच की शेप ‘यू’ होगा या ‘वी’ यह अभी फोटो में साफ नहीं हो पाया है। वहीं फोन का बैक पैनल पर काफी हद तक हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy A50s स्मार्टफोन जैसी ही है। फोन को कंपनी प्रि​ज़म कट डिजाईन पर बना रही है। शुरूआती दौर में यह फोन ब्लैक या ब्लू कलर में उलव्ध होगा।

स्पेसिफिकेशन्स

Image result for 64 MP कैमरे वाला फोन Galaxy A70s
  • यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जाएगा।
  • कैमरा सेटअप के ठीक नीचे फ्लैश लाईट मौजूद है।
  • फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है।
  • जबकि फोन के बाएं पैनल पर सिम स्लॉट दिए गए है।
  • बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिखाया गया, मतलब साफ़ है की क्प्मय इस फोन में किसी प्रकार की सेंसर न देने जा रही है।
  • हालांकि इस फोन की कीमत 32,990 रुपये हो सकती है।
  • Galaxy A70s को 6.7-इं​च डिसप्ले दिया जा सकता है।
  • फोन को दमदार बेक उप देने के लिए इसमें 4400एमएएच की बड़ी बैटरी दी जा सकती है।
  • हालांकि सैमसंग का यह पहला ऐसा फोन है जिसमे 64 MP के रियर कैमरा दिया जा रहा है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों