स्मार्ट फोन की दुनिया में Xiaomi ने भी एक अलग पहचान बना ली है। बहुत ही कम समय ने इस कंपनी ने अपने स्मार्ट फोन से भारतीय ग्राहकों को अपने बस में कर लिया। शायद यही वजह है की लोग इस फोन को लेने के लिए काफी इंतज़ार भी करते है। हालांकि इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंपनी अपने कम दामों में एक से बढ़कर एक हैंडसेट लॉन्च करती है। जैसा की हमें पता है हाल ही में Xiaomi की रेडमी ए सीरीज़ को लॉन्च किया गया था। इसकी सफलता को देखते हुए कंपनी ने इस तर्ज पर Redmi 8A की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। तो चलिए जानते है इस फोन के कुछ खास फीचर…
25 सितंबर को रेडमी 8A स्मार्टफोन करेगी लॉन्च
बता दे कि इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 25 सितंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा। यह जानकारी खुद रेडमी इंडिया ने ट्वीट अपने ट्वीट के जरिये दी है। कंपनी ने दावा किया है की इस फोन में कई नए फीचर दिए गए है साथ ही फोन को एक अलग रूप देने के लिए इसमें काफी कुछ बदलाव भी किया गया है।
- टीजर के मुताबिक इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा।
- 2018 में लॉन्च किए गए रेडमी 7A के अपग्रेड वर्जन के तौर पर लॉन्च किया जा रहा है।
- फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है।
- फोन में वॉटरड्रॉप डिस्प्ले और पतले बेजल्स साइड दिया गया है।
- फोन में 5000 एमएएच की दमदार बैटरी भी दी गई है।
- एमआईयूआई 10 पर बेस्ड एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करेगा।
डिजाइन
मिली जानकारी के अनुसार इस फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच होगा। इसके साथ ही इस फोन में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
- इस फोन में 6.2-इंच के एचडी+ डिसप्ले मिल सकता है।
- फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगा।
- शुरूआती दौर में इस फोन के तीन वेरिएंट होंगे- 2 जीबी, 3 जीबी और 4 जीबी रैम।
- एक्सटर्नल स्टोरेज को ध्यान में रखते हुए इसमें 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है।
- फोन को दमदार बैकअप देने के लिए इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी है।
फुल स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले साइज | 6.217 इंच |
डिस्प्ले टाइप | एचडी प्लस (720×1520 पिक्सल), टीएफटी डिस्प्ले |
ओएस | एंड्रॉयड 9 पाई |
प्रोसेसर | ऑक्टा-कोर प्रोसेसर |
रियर कैमरा | डुअल रियर कैमरा विद 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर |
फ्रंट कैमरा | 8 मेगापिक्सल |
बैटरी | 5000 एमएएच |
डायमेंशन | 156.3×75.4×9.4 एमएम |
वजन | 190 ग्राम |