Home टेक्नोलॉजी इन खूबियों के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत...

इन खूबियों के साथ लॉन्च हुआ सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन,जानिए इसकी कीमत !

साउथ कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग अपने दमदार फ़ोन के लिए मशहूर है। मार्किट में तहलका मचाने वाली सैमसंग एक बार फिर से तैयार है। हाल में ही सैमसंग ने गैलेक्सी नोट निकला था। इस फ़ोन को लोगो ने खूब पसंद भी किया था। शयद यही वजह है की एक बार फिर से सैमसंग फोल्डेबल फोन मोबाइल लॉन्च करने जा रही है। सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट के दौरान गैलेक्सी एस10+, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10ई स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगी। तो चलिए जानते है क्या खास मिलेगा …

Image result for सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन

लौन्चिंग से पहले ही इस फोल्डेबल डिवाइस का ऑफिशल नाम लीक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कंपनी के इस फोल्डेबल फोन का ऑफिशल नाम ‘सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड’ रखा है। इसके साथ ही सैमसंग इस फ़ोन को गैलेक्सी एफ, गैलेक्सी फ्लैक्स और गैलेक्सी एक्स के नाम से पेश कर सकती है। हालांकि इस बात का अधिकारिक तौर पर घोषणा नही की गयी है।

गैलेक्सी एस10 सीरीज में हो सकते हैं यह फीचर्स

Image result for सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन

लीक जानकारी के आधार के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी एस10, एस10+, एस10ई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर पर काम करेगा। जबकि गैलेक्सी एस10 में 6जीबी/8जीबी रैम के साथ 128जीबी/512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ पेश किया जा सकता है। गैलेक्सी एस10+ में 6जीबी/8जीबी/12जीबी रैम के साथ 128जीबी/512जीबी और 1टीबी के स्टोरेज वेरिएंट में उपलव्पेध हो सकता है। इस फ़ोन में एक्सटर्नल स्टोरेज का आप्शन दिया गया है। आप अपने हिसाब से स्टोरेज को बदल सकते है। कयास लगाया जा सकता है कि एस10 सीरीज का सबसे सस्ता स्मार्टफोन गैलेक्सी एस10ई हो सकता है।

सैमसंग के मुड़ने वाले फ़ोन की प्री बुकिंग शुरू

Image result for सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन

कंपनी ने इस फोल्डेबल फोन फ़ोन की प्रे बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि यह प्रे बुकिंग सिर्फ साउथ कोरिया के लोग ही कर सकते है। इस VIP प्री सेल में केवल बाजार के लिए 165 Galaxy Fold यूनिट्स को रखा गया है।कुछ रिपोर्ट की माने तो पहले प्रे बुकिंग करने वाले कुछ ग्राहकों को कंपनी फ़ोन के साथ एक फ्री Montblanc केस देगी। गैलेक्सी फोल्ड की प्री सेल कीमत KRW 2,398,999 लगभग 1,43,000 रुपये राखी गई है। इस फ़ोन को ग्राहकों के लिए 11 सितम्बर से मार्किट में मिल सकता है। बता दे कि 10 गैलेक्सी फोल्ड यूनिट्स पहले ही प्री बुक हो चुके हैं।

Image result for सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन

बता दे की इस vip प्री बुकिंग के तहत ग्राहकों को Galaxy Fold को कस्टमाइज करने का ऑप्शन मिलेगा। मतलब ग्राहक अपने अमन मुताबिक इस फ़ोन को ऑपरेट कर सकते है। साथ ही मोबाइल में कई तरह के बदलाव भी कर पाएंगे।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों