Home टेक्नोलॉजी महज 15,800 रुपये में नोकिया ने पेश किया ये दो दमदार स्मार्ट...

महज 15,800 रुपये में नोकिया ने पेश किया ये दो दमदार स्मार्ट फ़ोन, जानिए !

मोबाइल की दुनिया में नोकिया ब्रांड का एक अलग भी मार्क बेंच है। भले ही भारतीय बाज़ार में काफी मोबाइल कंपनी मौजूद है, लेकिन नोकिया जैसी कंपनी को मात देने के लिए दूर -दूर तक कोई नहीं है। हर बार की तरह इस बार भी नोकिया एक धमाकेदार ओपनिंग करने जा रही है। इस कंपनी ने एक साथ 5 नए मोबाइल फोन टेक मंच पर उतार दिए हैं। जिसके बाद मार्किट में हाहाकार मच गया है। इनमें Nokia 110, Nokia 800 Tough, Nokia 2720 Flip फीचर फोंस और Nokia 6.2 तथा Nokia 7.2 स्मार्टफोन शामिल है। Nokia ने टेक मार्केट में अपनी हिस्सेदारी को मजबूत करते हुए 3 नए फीचर फोन और 2 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। तो चलिए जानते है इन फ़ोन में क्या खास मिलेगा…   

Nokia 7.2

Related image

नोकिया एक बार फिर से ग्राहकों को लुभाने के लिए नोकिया 7.2 बाज़ार में उतार दी है। इस मोबाइल में काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। जानकारी के मुताबिक इस मोबाइल में 6.3-इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया गया है।फोन का फ्रंट और बैक दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है। मोबाइल एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है। हालांकि इस मोबाइल को आप एंड्राइड 10 ओएस में भी अपग्रेड कर सकते है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Nokia 7.2 में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया गया है।

नोकिया 7.2 डिस्प्ले

Related image

शुरूआती तौर पर नोकिया 7.2 को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमे से पहला 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी जबकि दुसरे में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दोनों ही वेरिएंट में एक्सटर्नल कार्ड को लगा कर 512जीबी तक का स्बटोरेज बढ़ा सकते है। अगर कैमरे की बात करे तो Nokia 7.2 को कंपनी ने राउंड शेप रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया है फोन के बैक पैनल पर मौजूद रिंग में तीन कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। प्राइमरी सेंसर कैमरा 48-मेगापिक्सल का दिया गया है।

नोकिया 7.2 स्पेसिफिकेशन

परफॉर्मेंस

आठ कोर(2.2 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर + 1.7 गीगाहर्ट्ज, हेक्सा कोर)
स्नैपड्रैगन 710
6 जीबी रैम

डिसप्ले

6.3 इंच (16 सेमी)
1080×2340 पिक्सल, 409 पीपीआई
आईपीएस एलसीडी

कैमरा

Image result for Nokia 7.2
48 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी Triple प्राइमरी कैमराs
एलईडी फ्लैश
16 एमपी फ्रंट कैमरा

बैटरी

3500 एमएएच
फास्ट चार्जिंग
यूएसबी टाइप-सी पोर्ट

नोकिया 6.2

लीक जानकारी के अनुसार नोकिया 6.1 का अपडेटेड वर्ज़न होगा। इस स्मार्टफोन में 6.39-इंच की फुलएचडी प्लस प्योर डिसप्ले मिल सकता है। ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। नोकिया 6.2 मोबाइल फ़ोन पंच होल कैमरे के साथ पेश किया जाएगा। ट्रिपल रियर कैमरे से लैश होगा। सेल्फी के लिए इस फोन में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है। Nokia 6.2 में भी दो सिम और एक कार्ड सपोर्ट दिया गया है। ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल है। कीमत की बात करे तो HMD Global ने Nokia 6.2 को EUR 199 (लगभग 15,800 रुपए ) में लॉन्च किया है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों