Home मोबाइल एप्पल iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू,...

iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानें इसकी कीमत !

iPhone 11 India Sale: Apple कंपनी ने मंगलवार को iPhone XR के सफलता के रूप में नए iPhone 11 स्मार्टफोन को पेश कर दिया है। कंपनी के अनुसार, साल 2018 में आईफोन एक्सआर सबसे अधिक बिकने वाला स्मार्टफोन था। इसी को धयन में रखते हुए कंपनी ने बीते दिनों iPhone 11 को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। आईफोन 11 के साथ, कंपनी अपने सबसे सस्ते नए आईफोन पर चीजों को और भी बेहतर बना रही है। IPhone 11 के अलावा, कंपनी ने नए iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max फोन को भी भारतीय बाज़ार में उतारने जा रही रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी विशेष रूप से अपने लाइनअप में iPhone XR को बनाए रखेगा। आज हम आपको इस पोस्ट में नए iphone के बारे में बताने जा रहे है…

APPLE IPHONE 11 India

Image result for iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानें इसकी कीमत !

iPhone 11 स्मार्टफोन iOS v13.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन हेक्सा कोर (2.49 गीगाहर्ट्ज, डुअल कोर, भंवर + 1.52 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर, टेम्पेस्ट) प्रोसेसर पर काम करता है। यह Apple A12 बायोनिक चिपसेट पर चलता है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। Apple iPhone 11 स्मार्टफोन में OLED डिस्प्ले है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 828 x 1792 पिक्सेल और 324 पीपीआई पिक्सेल घनत्व है। कैमरे के मोर्चे पर, खरीदारों को एक 12 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है और पीछे की तरफ, ऑटो फ्लैश, फेस डिटेक्शन जैसी सुविधाओं के साथ 12 एमपी + 12 एमपी कैमरा है। यह 3110 एमएएच की बैटरी द्वारा समर्थित है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी फीचर्स में WiFi, ब्लूटूथ, GPS, Volte, NFC और बहुत कुछ शामिल हैं।

IPHONE 11 की कीमत

Image result for iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानें इसकी कीमत !

iPhone 11 India में Apple iPhone 11 स्मार्टफोन की कीमत 64,900 रुपये बताई जा रही है। Apple iPhone 11 को देश में 10 सितंबर 2019 को लॉन्च कर दिया गया है।

iPhone 11 Pro

Image result for iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानें इसकी कीमत !
  • IPhone 11 प्रो को “सबसे शक्तिशाली और सफल स्मार्टफोन” कहा जा रहा है।
  • जिसे प्रो उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • फोन कंपनी के नए प्रो डिस्प्ले, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आते हैं।
  • iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Apple के नए iOS 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते हैं।
  • Haptic टच सपोर्ट के साथ 5.8-इंच और 6.5-इंच सुपर रेटिना XDR OLED पर काम करता हैं।
  • फोन वाटर-रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंगके साथ एक टेक्सचर्ड मैट ग्लास और स्टेनलेस-स्टील डिज़ाइन को स्पोर्ट दिया गया हैं।
  • दोनों फोन A13 बायोनिक चिप पर काम करता हैं ।
  • Apple का कहना है कि न्यूरल इंजन वास्तविक समय के फोटो और वीडियो लेने में मदद करेगा।

IPHONE 11 Pro की कीमत

Image result for iPhone 11 और iPhone 11 Pro की बिक्री भारत में शुरू, जानें इसकी कीमत !

iPhone 11 प्रो की कीमत भारत में रु 99,900 और 64 जीबी स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट के लिए यूएस में 999 डॉलर (लगभग 71,600 रुपये) बताया जा रहा है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों