Home Uncategorized HotSpot क्या है, मोबाइल या डाटा कार्ड में ये कैसे काम करता...

HotSpot क्या है, मोबाइल या डाटा कार्ड में ये कैसे काम करता है, जानिए !

hotspot ऐसा नाम जिसके बारे में हम सब ने सुना है। आज की दुनिया में हम सबके पास स्मार्टफोन होते है। यह फीचर हर मोबाइल में मौजूद रहता है। लेकिन आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि Hotspot केवल मोबाइल में ही नहीं बल्कि Hotspot Device Router भी मार्किट में उपलब्ध है। अगर हमें किसी को कुछ भेजना है तो हमें नेट की जरूरत होती है। इन्टरनेट को surf करना होता है तब हमें इन्टरनेट की बहुत जरुरत होती है। क्युकी इन्टरनेट के बिना हम ऑनलाइन कोई भी काम नहीं कर सकते है। तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में hotspot से जुड़ी कुछ जानकारी दे देते है….

हॉटस्पॉट का इस्तेमाल

Image result for Hotspot क्या है और कैसे काम करता है?

टेक्नोलॉजी की दुनिया में करोड़ों लोग प्रतिदिन हॉटस्पॉट का इस्तेमाल करके इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है। हाल में ही जारी एक सर्वे रिपोर्ट की मने तो पुरे दुनिया भर में करीब 2 लाख से भी ज्यादा hotspots मौजूद है। इसका मतलब है की प्रत्येक 20 लोगों में एक hotspot मौजूद है। इसके पीछे का कारण भी साफ़ है। आज के ज़माने में हर कोई नेट का इस्तेमाल करना चाहता है। कोई भी काम करने के लिए हमें इंटरनेट की जरूरत पड़ जाती है। आजकल जरूरत को देखते हुए सरकार भी इस ओर काफी कदम उठा रही है। इसी वजह से पब्लिक Wi-Fi points के global नेटवर्क को काफी बढ़ावा मिल रहा है। इससे न सिर्फ सरकार को फायदा है, बल्कि लोगों को भी अपनी जरूरतें पूरी करने का मौका मिल जाता है।

hotspot क्या है?

Image result for Hotspot क्या है और कैसे काम करता है?
  • hotspot एक ऐसा लोकेशन होता है, जिसकी मदद से इन्टरनेट को access किया है
  • यह इन्टरनेट पूरी तरह से विरेलेस होता है
  • hotspot प्रदान करने के लिए दो चीजों की जरूरत पड़ती है, modem और wireless router
  • इसकी मदद से लोग कहीं भी फ्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है
  • टेक्नोलॉजी के युग में यह फ्री इन्टरनेट करीब हर जगह उपलब्ध होने लगा है
  • Railway Station पर आपको Free Wifi Hotspot प्रदान किया जा रहा है
  • ग्राहकों को आसानी से उसे करने के लिए इसे Wireless Access Point से जोड़ा जा रहा है

हॉटस्पॉट कैसे काम करता है

Image result for हॉटस्पॉट कैसे काम करता है

hotspot भी ठीक Wi-Fi के जैसे ही काम करता है, जिसे की आप घर में इस्तमाल करते हैं. आसान भाषा में समझे तो Wireless Router पहले इनटरनेट के साथ Access करता है। फिर एक्सेस Point (AP) Configuring करके इंटरनेट Connection से Connect होता है फिर जा कर Public Wireless Access बना देता है। जिसके बाद हम इन्टरनेट को बड़े ही आसानी से इस्तेमाल कर पाते ।

हॉटस्पॉट के प्रकार

  • Free Hotspots
  • Commercial Hotspots

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों