Home मोबाइल एंड्राइड इस स्टेप को फॉलो करके आप भी Facebook पर अपलोड स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स...

इस स्टेप को फॉलो करके आप भी Facebook पर अपलोड स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स को करे डिलीट !

सोशल नेटवर्किंग साईट यानिकी फेसबुक देश ही नही बल्कि दुनिया भर में यह एप लोगो को खूब पसंद आने लगा है। इसी वजह से फेसबुक पर रोज लाखों यूजर्स ऐक्टिव रहते हैं। दोस्तों से जुड़ने का यह सबसे अच्छा माध्यम बनता जा रहा है। आज के जामने में किसी के पास टाइम न होने की वजह से हम अक्सर फेसबुक पर ही दोस्तों से बात करना पसंद करते है। लेकिन आए दिन यूजर्स के डेटा की प्रिवेसी को लेकर सवाल उठते रहते है। तो एक ऐसी ही खामियों के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है, तो चलिए जानते है।

सवालों के घेरे में फेसबुक

Image result for फेसबुक पर अपलोड हैं आपके स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स, ऐसे करें डिलीट

जैसा की हम सब जानते है पीछे कुछ महीने से फेसबुक लगातार सवालों के घेरे में बना हुआ है। न सिर्फ सरकारी एजेंसियों बल्कि आम यूजर्स भी डाटा लीक जैसे मामलों को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। लेकिन इसके बाबजूद कंपनी इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है। इन दिनों फेसबुक से पर्सनल डाटा चोरी होने के मामले दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। खासकर वह डेटा जो फेसबुक ने आपके स्मार्टफोन से लिया जाता है। हम से कई लोग को पता नही होता है की हमारा पर्सनल डाटा बिना अनुमति के फेसबुक अपलोड करता रहता है। आप अपने पर्सनल डाटा के साथ अपने कांटेक्ट नंबर को ये स्टेप फॉलो करके डिलीट सकते हैं।

इन स्टेप को फॉलो करके अपने पर्सनल डाटा को करे डिलीट..

Image result for फेसबुक पर अपलोड हैं आपके स्मार्टफोन कॉन्टैक्ट्स, ऐसे करें डिलीट
  • अपने कंप्यूटर में क्रोम को ओपन करना होगा। इसके बाद इस लिंक पर क्लिक करना होगा https://www.facebook.com/mobile/facebook/contacts/ 
  • अपने अकाउंट को लॉग इन करना होगा।
  • अब वेबपेज खुलने पर आपको तीन टैब ‘Contacts, Calls and Text History and Invitations Sent’ दिखेंगे।
  • इन टैब्स के नीचे आपको Delete All ऑप्शन मिल जाएगा।
  • इसपर क्लिक करने के बाद आपसे कंफर्म करने को कहा जाएगा, यहां ‘Delete’ पर क्लिक करें।

डिलीट आल का आप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपका सारा डाटा डिलीट हो जाएगा। इसके तुरंत बाद फेसबुक आपको नोटिफिकेशन भेज कर यह बताएगा की आपके द्वारा सारे अपलोडेड कॉन्टैक्ट्स को डिलीट कर दिया गया है। जब यह प्रोसेस पूरा हो जाएगा, तो फेसबुक अपने आप इसकी जानकारी आपको देगा।

“इस तरह आप आसानी से अपने सारे कांटेक्ट को डिलीट कर सकते है.”

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों