Home टेक्नोलॉजी इस तारीख को OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro हो सकती है...

इस तारीख को OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro हो सकती है लॉन्चिंग

चीनी मोबाइल कंपनी ONEPLUS भारतीय बाज़ार में हर बार की तरह इस बार भी धूम मचाने को तैयार है। जैसा की हमें पता है चीनी कंपनी ONEPLUS बहुत ही कम समय के भीतर भारतीय बाज़ार में अपना धाक जामने में कामयाब हुआ है। शायद यही वजह है की ONEPLUS के समरत फ़ोन काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। हालांकि पिछले कई दिनों से यह खबरे आ रही थी की कंपनी OnePlus 7 और OnePlus 7 Pro के अपग्रेड पर काम कर रही है। इन अपग्रेडेड स्मार्टफोन्स को OnePlus 7T और OnePlus 7T Pro कहा जाएगा और इनकी काफी जानकारियां हाल फिलहाल में कई बार लीक हुईं हैं। तो चलिए जानते है इस मोबाइल में क्या खास मिलने वाला है…….

लीक जानकारी में हुआ बड़ा खुलासा

बता दे कि वनप्लस 7T में सर्कुलर डिजाइन वाला कैमरा और वनप्लस 7T प्रो में एक छोटी दवाई की गोली के डिजाइन वाला कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही यह मोबाइल बाज़ार में गले महीने यानी की अक्टूबर की शुरुआत में पेश किया जा सकता है।

वनप्लस 7T के स्पेसिफिकेशन्स

  • इन-डिस्प्ले फिंगपप्रिंट सेंसर के साथ 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • इस डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR 10+ दिया गया है।
  • फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज का विकल्प मिल सकता है।
  • 8GB रैम के साथ दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 128GB/256GB दिए जाएंगे।
  • OnePlus 7T के रियर में ट्रिपल कैमरा सेअ-टप होगा। 
  • प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का होगा तो वहीं 12MP टेलीफोटो कैमरा और 2X ऑप्टिकल जूम दिया जा सकता है। 
  • इस स्मार्टफोन में EIS के साथ 16MP का कैमरा मौजूद होगा।
  • OnePlus 7T में 3800mAh की बैटरी के साथ वार्प चार्ज दिया जा सकता है।

OnePlus 7T Pro

Image result for वनप्लस 7T
  • फोन में 6.65 इंच का AMOLED QHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है।
  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ का सपोर्ट मिलेगा।
  • इस फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट के साथ 8GB/256GB वेरिएंट जैसे विकल्प मिल सकते है।
  • 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगा।
  • इसमें 4085mAh की बैटरी के साथ वार्प चार्ज 30T दिया जाएगा।
  • फ़ोन एंड्राइड 10 पर कम करेगा।
  • कैमरे की बात करे तो इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड ऐंगल लेंस दी जा सकता है।
  • मोबाइल फ़ोन पूरी तरह से OxygenOS पर काम करेगा।
  • 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।

Must Read

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे !

MWC:मोबाईल वर्ल्ड कॉग्रेंस में लॉन्च होंगे ये स्मार्ट फोन, कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

जानें Reliance Jio टॉप-अप प्लान के बारे में जिनमें नहीं हैं अलग से कॉलिंग रिचार्ज की जरूरत !

WhatsApp के इस नए फीचर के बारें में नहीं जानते होंगे आप !

whatsapp: में बेहतर सेवा देने के लिए कंपनी लगातार बदलाव करता रहती है। कभी नए फीचर को लेकर यूजर के लिए...

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खर्तनाक, जानिए क्यों ?

Whatsapp का इस्तेमाल करना आपके लिए हो सकता है खतनाक, जानिए क्यों